मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (4 सितम्बर 2022) को बागेश्वर में रोडवेज डिपो का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम धामी ने बागेश्वर विधानसभा में 2198.30 लाख के 19 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा, कि इस डिपो से 21 बसों का संचालन किया जायेगा। उल्लेखनीय है, कि ये उत्तराखंड राज्य का 19वां डिपो है। इनमे विशिष्ट श्रेणी के यात्री निशुल्क यात्रा करेंगे।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami today inaugurated and laid the foundation stone of 19 development works worth Rs 2198.30 lakhs in a program organised at Bilauna in Bageshwar pic.twitter.com/F7qf2AHCd7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, आज बिलौना, बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए रोडवेज बस डिपो का उद्घाटन किया और ₹7.35 करोड़ की 6 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹14.63 करोड़ की 13 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व कृषि संयत्र भी वितरित किए।
आज बिलौना, बागेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए रोडवेज बस डिपो का उद्घाटन किया और ₹7.35 करोड़ की 6 योजनाओं का शिलान्यास एवं ₹14.63 करोड़ की 13 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व कृषि संयत्र भी वितरित किए। pic.twitter.com/FMPlsPJDDs
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 4, 2022