मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (26 दिसंबर 2022) को पर्यटक स्थल मसूरी में “विंटर लाइन कार्निवल-2022” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने सांस्कृतिक कार्यकम का आनंद उठाया और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। सीएम धामी ने इस मौके पर कहा, कि यह हम सभी के लिए बेहद गर्व की बात है, कि पहाड़ों की रानी मसूरी ने पर्यटन क्षेत्र में सम्पूर्ण विश्व में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज मसूरी में "विंटर लाइन कार्निवल-2022" का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यकम देखे और स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। pic.twitter.com/EwepR2dHwG
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 26, 2022
मसूरी में “विंटर लाइन कार्निवल-2022” के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि नए वर्ष के आगमन के साथ मसूरी विंटर लाइन कार्निवल का आयोजन देश-विदेश के पर्यटकों तथा विभिन्न राज्यों से आए लोक कलाकारों आदि के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। सीएम धामी ने कहा, यह कार्निवल पर्यटन व लोक संस्कृति का अनूठा संगम है।
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम में कहा, मुझे अत्यंत प्रसन्नता है, कि विंटर कार्निवल जैसे कार्यक्रम पर्यटन के विकास के अभियान को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा, कि “नव वर्ष के आगमन के साथ-साथ विंटर कार्निवल का आयोजन देश-विदेश से आए हुए पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
सीएम धामी ने आगे कहा, कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी उत्तराखण्ड राज्य के लिए कहा है, कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा, उसके मुख्य बिंदु पर इस प्रकार के उत्सव ही है।
"माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने भी उत्तराखण्ड राज्य के लिए कहा है कि 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा, उसके मुख्य बिंदु पर इस प्रकार के उत्सव ही हैं।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/hD67fUqCBK
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 26, 2022
उन्होंने कहा, कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद जब पूरे उत्तराखण्ड के अंदर पर्यटकों की संख्या बेहद कम हो गई थी, उस समय यहां पर विंटर कार्निवल आयोजित किया गया, जो निश्चित रूप से हमारे मसूरी के पर्यटन को बढ़ाने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, मैं “मसूरी विंटर लाइन कार्निवल-2022” में आए सभी भाई-बहनों का हार्दिक स्वागत करता हूँ।