मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (29 मार्च 2023) को रामनगर में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। रामनगर के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने सबसे पहले दुर्गाअष्टमी के शुभ अवसर पर गौलापार स्थित नेब संस्थान में कन्या पूजन किया। उल्लेखनीय है, कि G-20 सम्मलेन में शामिल होने के लिए 17 राष्ट्रों के 38 प्रतिनिधि भी बीते मंगलवार को रामनगर पहुंच गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में कुल 28 करोड़ की लागत से रोडवेज पोर्ट,पॉलीटेक्निक भवन (15 करोड़) ,नन्दा लाइन सौंदर्य करण (2 करोड़) व बहुमंजिल पार्किग (13 करोड़) स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “हमारे लिए राज्य की जनता और उनका हित सर्वोपरि है उनके आगे हम जो भी फैसला लेते है वह जनता के हित में लेते हैं।”
हमारे लिए राज्य की जनता और उनका हित सर्वोपरि है उनके आगे हम जो भी फैसला लेते है वह जनता के हित में लेते हैं।” : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/AX7TS78cR2
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 29, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हमारी सरकार द्वारा जो भी विकास योजनाएं शुरू की जा रही हैं उनका शिलान्यास कर समय से लोकार्पण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि “मुझे ख़ुशी है कि आज रामनगर में उत्सव का वातावरण है। G-20 की बैठक के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करता हूँ।”
“मुझे ख़ुशी है कि आज रामनगर में उत्सव का वातावरण है। G20 की बैठक के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का धन्यवाद करता हूँ।” : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/KojEX5R6q5
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 29, 2023
सीएम धामी ने कहा, कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन एवं जैव विविधता से पूरे विश्व को परिचित कराने का लाभ हमें मिलना तय है। स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान आयोजन से मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने उम्मीद जताई, कि यह स्वर्णिम अवसर विश्व फलक में उत्तराखंड को नई पहचान देने वाला साबित होगा।
बता दें, उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाले G-20 समिट मंगलवार से शुरू हो गया है। विभिन्न देशो से G-20 सम्मलेन में भाग लेने आये प्रतिनिधयों के साथ बुधवार शाम को लगभग सात बजे गाला डिनर में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट रेखा आर्य, गणेश जोशी समेत अन्य नौ विधायक शामिल होंगे ।