मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (14 जुलाई 2022) को लोहाघाट स्थित वैश्विक स्तर पर विख्यात अद्वैत आश्रम मायावती का भ्रमण किया। आश्रम में आगमन के दौरान स्वामी सुहृदानंद महाराज ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। सीएम धामी ने इस दौरान कुछ समय के लिए ध्यान भी लगाया। सीएम धामी ने कहा, कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अद्वैत आश्रम आने का आमंत्रण दिया है।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, “आज लोहाघाट (चम्पावत) स्थित अद्वैत आश्रम, मायावती पहुंचकर ध्यान केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित संग्रहालय परिसर में समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ। अपने हिमालय प्रवास के दौरान स्वामी विवेकानंद जी ने कुछ वक्त ध्यान-साधना के लिए मायावती आश्रम में भी बिताया था।”
आज लोहाघाट (चम्पावत) स्थित अद्वैत आश्रम, मायावती पहुंचकर ध्यान केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित संग्रहालय परिसर में समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ। अपने हिमालय प्रवास के दौरान स्वामी विवेकानंद जी ने कुछ वक्त ध्यान-साधना के लिए मायावती आश्रम में भी बिताया था। pic.twitter.com/zHl6OBdiOq
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 14, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अद्वैत आश्रम, मायावती से चम्पावत लौटते वक्त काफिला रोककर बलाई नानीबोर पुल के पास से स्थानीय सब्जी विक्रेता से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद थे। सीएम धामी ने फल विक्रेता फतेह सिंह बोहरा से स्थानीय पैदावार ककड़ी, मूली, टमाटर की खेती के तरीके और बिक्री की जानकारी लेने साथ ही सब्जी भी खरीदी। इस दौरान स्थानीय सब्जी विक्रेता फतेह सिंह ने सीएम धामी को बताया, कि वह चंडीगढ़ में प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी करने के बाद कोरोना आपदाकाल में गांव आकर कृषि कर रहे है।
मुख्यमंत्री धामी ने ट्विटर पर लिखा, “आज अद्वैत आश्रम, मायावती से चम्पावत लौटते समय अक्ल धारा के समीप फतेह सिंह बोहरा जी की सब्जी की दुकान से स्थानीय सब्जियों एवं फलों की खरीदारी की। मुझे प्रसन्नता है कि अब लोग प्लास्टिक की पन्नियों को छोड़कर कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”
आज अद्वैत आश्रम, मायावती से चम्पावत लौटते समय अक्ल धारा के समीप फतेह सिंह बोहरा जी की सब्जी की दुकान से स्थानीय सब्जियों एवं फलों की खरीदारी की। मुझे प्रसन्नता है कि अब लोग प्लास्टिक की पन्नियों को छोड़कर कपड़े की थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। pic.twitter.com/lFwOBxRcKa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 14, 2022
उल्लेखनीय है, कि इनदिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर है। इस दौरान कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक में सीएम धामी ने कहा, कि अधिकारी नई कार्य संस्कृति को विकसित करें। अधिकारी ना सिर्फ कार्यालय और फील्ड में दायित्वों का निर्वहन करें बल्कि चंपावत जिले के लिए अभिनव योजना तैयार करें। इसके साथ ही गुरुवार को सीएम धामी ने आज चम्पावत स्थित मुड़ियानी गांव में मां पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बहुउद्देशीय शैक्षिक परिसर का शिलान्यास एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।