सोमवार (4 जुलाई 2022) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत पर स्थित भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवान श्री तिरुपति बालाजी के मंदिर में सीएम धामी ने समस्त राज्यवासियों के सुख, शांति एवं कल्याण की प्रार्थना की। वहीं इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दिल्ली पहुंच कर उत्तराखंड सदन में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित कमेटी के साथ बैठक में ड्राफ्ट के संबंध में चर्चा की।
"ॐ श्री वेंकटेश्वराये नमो नमः श्रीमन नारायण नमो नमः"
आज आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत पर स्थित भगवान श्री तिरुपति बालाजी मन्दिर में श्री वेंकटेश्वर प्रभु के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मैंने प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शान्ति एवं कल्याण की कामना की। pic.twitter.com/Z3uV8tlWJy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 4, 2022
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के संबंध में एक कमेटी का गठन किया गया है, यह कमेटी समाज के सभी हितधारकों से वार्ता करेगा और अहम सुझाव लेगा। उत्तराखंड की जनता ने हमें जनादेश में अपना समर्थन दिया है। यूसीसी ड्राफ्ट के तैयार होने के बाद हम इसे राज्य में लागू करेंगे।
A committee has been constituted in this regard; it will talk to all the stakeholders & take suggestions… Uttarakhand public gave its support to us in a mandate. After its draft gets ready, we will implement it: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, on Uniform Civil Code pic.twitter.com/927BHUmBUY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 4, 2022
वहीं धामी सरकार द्वारा गठित यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित पांच सदस्यीय कमेटी की अध्यक्ष सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, कि यूसीसी पर कमेटी की यह पहली बैठक थी, और इस दौरान पैनल में सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक के दौरान ड्राफ्ट पर प्रारंभिक चर्चा हुई। उन्होंने बताया, कि कमेटी की दूसरी बैठक संभवतः एक सप्ताह के बाद होगी। इस ड्राफ्ट के संबंध में आगामी बैठकें अत्यंत महत्वपूर्ण होंगी।
It was our 1st meeting & all members were present. Preliminary discussions were held. The 2nd meeting will be held perhaps after a week.Further meetings will be very important: Rtd Supreme Court judge Justice Ranjana Prakash Desai, head of Uttarakhand govt's 5-member panel on UCC pic.twitter.com/MYWKztAgQY
— ANI (@ANI) July 4, 2022
उल्लेखनीय है, कि बीते शनिवार और रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने के लिए हैदराबाद में मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हैदराबाद पहुंचे थे।