उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार (5 मई 2022) को हरिद्वार में अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण किया। होटल का लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा होटल की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के मद्देनजर तीन सौ से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी समेत पीएसी की दो कंपनी की तैनात की गई थी।
उल्लेखनीय है, कि साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ, तो उस समय दोनों प्रदेशो के बीच में राज्य की परिसंपत्तियों का बंटवारा किया गया था। बंटवारे के दौरान पर्यटन के क्षेत्र में आवासीय स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले अलकनंदा होटल पर उत्तराखंड ने अपना अधिकार जताया था। जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। सुप्रीम कोर्ट के उत्तराखंड के दावे को स्वीकार करते हुए दोनों सरकारों के बीच समझौता कराया।
इस समझौते के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड में जमीन उपलब्ध करवाई गई, जिस पर यूपी सरकार ने एक भव्य पहाड़ी शैली से बनाए गए 100 कमरों का पर्यटक आवास तैयार किया है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने छोटे भाई सा रिश्ता कायम रखा है, और उसके अनुरूप व्यवहार किया है। इसी के परिणाम स्वरूप परिसंपत्तियों को लेकर विगत 21 वर्षो से चले आ रहे विवाद को दोनों राज्यों की सरकारों ने आपसी सहमति और संवाद से न केवल सुलझाया, अपितु उसे धरातल पर क्रियान्वित भी किया।
आज मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी (उ.प्र.) के साथ हरिद्वार में नवनिर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होटल अलकनंदा को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित किया गया। pic.twitter.com/j3QtXkfgmD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 5, 2022
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजनीतिक संकीर्णता, मतभेदों से ऊपर उठकर धरातल पर कार्य काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए। सीएम योगी ने कहा, कि विश्व के समक्ष नये भारत का उदय हो रहा है, जो दुनिया को विश्व बंधुत्व, आपसी भाईचारे, धार्मिक सहिष्णुता, सद्भाव, परस्पर विश्वास, प्रेम और विकास का मार्ग दिखा रहा है। सीएम योगी ने कहा, इस दिशा में सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से हम लोगों ने एक बात सीखी है, कि किसी मामले को उलझाना नहीं है, बल्कि उसकी जड़ में पहुंचकर उस समस्या का हमेशा के लिए समाधान निकालना है। उसी रास्ते पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार, दोनों मिलकर आगे बढ़ रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से हम लोगों ने एक बात सीखी है कि किसी मामले को उलझाना नहीं है, बल्कि उसकी जड़ में पहुंचकर उस समस्या का हमेशा के लिए समाधान निकालना है।
उसी रास्ते पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार, दोनों मिलकर आगे बढ़ रही हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 5, 2022
जानकारी के लिए बता दें, पहाड़ी शैली से बनाए गए भागीरथी होटल में सौ कमरों में 12 वीआईपी और करीब 88 लग्जरी रूम है। आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त भागीरथी होटल में सभागार, लिफ्ट और एसी की व्यवस्था भी है। इस नवनिर्मित होटल के एक सभागार में सौ लोगों की जबकि दूसरे में 150 लोगों तक कार्यक्रम आयोजन करने की क्षमता है। इसके अलावा होटल के निकट में दर्शनीय गंगा नदी का प्रवाह है। पर्यटक इस होटल से मां गंगा के दर्शन होटल के कमरे की बालकनी से भी कर सकते है।