उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार (4 मई 2022) को अपने पैतृक गांव पंचूर में प्रवास के दूसरे दिन अपने भतीजे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे अनंत बिष्ट को आर्शीवाद दिया। सीएम योगी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जाना। इस मौके पर छोटे बच्चों में सीएम योगी के साथ तस्वीरें खिंचवाने का गजब का उत्साह नजर आया।
बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने प्रातः गांव की पगडंडियों से होते हुए अपने पैतृक गांव पंचूर के भ्रमण पर निकले। इस दौरान गांव के पुराने परिचित लोगों को उन्होंने उनका नाम लेकर पुकारा। सभी से उन्होंने मुस्कुराकर भेंट की और अभिवादन स्वीकार किया। खासतौर पर बच्चों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही। इस दौरान सीएम योगी ने किसी को भी निराश नहीं किया। गांव भ्रमण के दौरान सीएम योगी कई स्थानों पर रुके और उन्होंने अपनी बाल्यकाल की स्मृतियों को ताजा किया।
UP CM Yogi Adityanath clicked photos with children during his morning walk. He is in Uttarakhand currently pic.twitter.com/lmoyrzJW6i
— News Arena (@NewsArenaIndia) May 4, 2022
मुख्यमंत्री के पैतृक घर में मंगलवार की रात को भगवान सत्यनारायण की कथा और केस नूतन का संस्कार संपन्न हुआ। बुधवार को गाँव भ्रमण के बाद योगी आदित्यनाथ अपने घर में भतीजे के मुंडन संस्कार में सम्मिलित हुए। सुबह बान व मंगल स्नान की रस्म में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भतीजे अनंत को तिलक व हल्दी लगाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान गांव में पारंपरिक ढोल दमाऊ की धुन पर ग्रामीणों व महिलाओं ने नृत्य भी किया। मुंडन संस्कार के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने पारंपरिक नृत्य और संगीत का आनंद भी लिया।
UP CM Yogi Adityanath visited his native village Panchur, in Uttarakhand, for the first time after becoming CM. Adityanath tweeted a picture in which he is seen touching his mother’s feet to seek blessings. pic.twitter.com/31KUTqYQG6
— TIMES NOW (@TimesNow) May 4, 2022
बुधवार को अपने पैतृक गांव पंचूर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोखरी गांव पहुंचे। पोखरी गांव में पतंजलि योगपीठ ने वेदा लाइफ वैलनेस सेंटर की स्थापना की है। वेदा लाइफ में पहुंचने पर योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। इस दौरान परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज भी मौजूद रहे। आचार्य बालकृष्ण ने योगी आदित्यनाथ को वैलनेस सेंटर में संचालित होने वाले आयुर्वेदिक उपचार तथा पंचकर्म आदि की से संबंधित जानकारी दी।