उत्तराखंड में बीते शनिवार की देर रात मौसम ने करवट बदली और मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल और औली समेत पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाने और शीतलहर की संभावना व्यक्त गई है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। जबकि, देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
वहीं बीते शनिवार को बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ज्योतिर्मठ, पांडुकेश्वर समेत आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, निचले क्षेत्रों में घने बादल, कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।