उत्तराखंड में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है, लेकिन पर्वतीय इलाकों में पाला और मैदानी क्षेत्र में कोहरा छाने से जनसामान्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो सकता है।
वहीं राजधानी देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में दिन में हल्की धूप के बीच सर्द हवाएं चलने के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। वहीं दिन में आसमान साफ रहने के आसार है। देहरादून शहर में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड का कहर जारी है।
न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों में पारे में कुछ इजाफा जरूर हुआ है, लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठंड बरकरार है। दून समेत उत्तराखंड के अन्य हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
इसके साथ ही सुबह के समय हल्का कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है, और रात के समय पाला पड़ने से ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं शीतलहर बढ़ने से छोटे शिशुओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए आमजन को सुझाव दिया जा रहा है, कि परिवार के बुजुर्गों और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर रखने के साथ ही उनकी डाइट का भी ख्याल रखें।