खगोल विज्ञान को ज्यादा से ज्यादा आम लोगों की पहुंच तक लाने के लिए आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरिज) तीन अहम योजनाओं पर काम शुरू करने जा रहा है। इस योजना के तहत नैनीताल के मनोरापीक स्थित एरीज परिसर में स्टार विजिटिंग सेंटर बनाया जायेगा, ताकि जनसामान्य अंतरिक्ष की इस अनजान दुनिया से रूबरू हो सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एरिज के देवस्थल (धानाचूली) में विज्ञान केंद्र स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा हल्द्वानी में एस्ट्रो पार्क भी प्रस्तावित है। इस एस्ट्रो पार्क में दूरबीन और म्यूजियम समेत खगोलीय पिंडो के मॉडल रखे जायेंगे। आगामी दो वर्षो में एरिज इन केंद्र द्वारा पोषित योजनाओं को पूर्ण कर पर्यटकों समेत शोधर्थियों को लाभान्वित करेगा।
एरिज के एस्ट्रोनॉमी विभाग के निदेशक ने जानकारी दी, कि अंतरिक्ष में ग्रह और आकाशीय पिंडो की दुनिया अद्भुत और अंनत है। उचित जानकारी ओर सुविधाओं के आभाव के चलते सामान्य लोग खगोल विज्ञान को समझने से वंचित रह जाते है। हालांकि अब इस क्षेत्र में एरिज एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम मनोरापीक स्थित एरिज भवन में स्टार विजिटिंग सेंटर बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया, कि इस योजना के लिए एरिज में विज्ञान केंद्र का नवीनीकरण किया जायेगा। इस केंद्र में खुले आकाश के नीचे ग्रह नक्षत्र, आकाशगंगा, मिल्की-वे, निहारिकायें, धूमकेतु, क्षुद्रग्रहो समेत ब्रह्मांड के पिंडो का दूरबीन के जरिये अवलोकन कराया जायेगा। इसके अलावा एरिज के विज्ञानी ब्लैकहोल, सुपरनोवा, डार्क मैटर समेत अंतरिक्ष के अन्य रहस्यों की जानकारी भी लोगों को मुहैया करवाएंगे।