देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने रविवार को श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए। उद्योगपति मुकेश अंबानी आज सुबह अपने निजी विमान से देहरादून स्थित जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हेलीकाॅप्टर से श्री बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। मुकेश अंबानी ने सबसे पहले भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और फिर श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन किए।
श्री बदरीनाथ धाम पहुंचने पर उद्योगपति मुकेश अंबानी का बीकेटीसी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। धाम में भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने श्री केदारनाथ धाम में पूजा की। इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने इस यात्रा को अपनी आस्था और धार्मिक मान्यताओं का प्रतीक बताते हुए कहा, कि भारत की समृद्ध संस्कृति और धर्म ही उसकी असली ताकत है।
#WATCH | उत्तराखंड: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज श्री बद्रीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए।#Kedarnath #Badrinath #MukeshAmbani
(📹ANI) pic.twitter.com/QhWptNc2XI
— Hindustan (@Live_Hindustan) October 20, 2024
उन्होंने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपये का दान भी दिया। यह धनराशि धामों के पुनर्निर्माण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं में सुधार और सुरक्षा व्यवस्था के लिए खर्च की जाएगी। गौरतलब है, कि अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अपार आस्था है। अंबानी प्रत्येक वर्ष देवभूमि उत्तराखंड स्थित इन दिव्य धामों के दर्शन के लिए आते हैं। वहीं, अनंत अंबानी श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।