स्वयं को भारतीय सेना में हवलदार बताकर ओएलएक्स ऐप पर कार बेचने का झांसा देकर देहरादून के एक प्रोफेसर से साढ़े छह लाख की ठगी करने वाले को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुग्राम से दबोच लिया। पुलिस ने ठगी के आरोपी वसीम अकरम को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह सलमान खान की फिल्म देखने के लिए हरियाणा के मेवात से गुरुग्राम पहुंचा था। एसटीएफ पिछले तीन महीने से आरोपी का पीछा कर रही थी।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी, कि देहरादून हर्रावाला निवासी सुहिल कुमार डीआईटी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया, कि ओएलएक्स ऐप पर अल्टो कार का विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने कार खरीदने के लिए विज्ञापन में दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया।
फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहे अज्ञात शख्स ने स्वयं का नाम गोपाल कृष्ण शिखर बताया और कहा, कि वह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर आगरा कैंट में तैनात है। दोनों के बीच कार का सौदा एक लाख दस हजार रुपयों में तय हुआ। सौदा पक्का करने के लिए आरोपित ने बयाने के तौर पर 25 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से पांच हजार मंगवाए।
इसके बाद आरोपी ने इंश्योरेंस नवीनीकरण के नाम पर 16 हजार पांच सौ और कार को ट्रांसपोर्ट से भेजने के लिए ₹28,500 अपने खाते में मंगवाए। इसके बाद आरोपित की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ती गई और 26 जनवरी को कार की आरसी ट्रांसफर करने के लिए ठग ने पचास हजार की डिमांड की। इसके बाद भी आरोपित ने अलग-अलग बहाने बनाकर प्रोफेसर से साढ़े छह लाख रूपये ठग लिए और बाद में अपना फोन बंद कर दिया।
ठगी का अहसास होने पर प्रोफेसर ने 26 जनवरी को पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच एसआई कुलदीप टम्टा को सौंपी गई। एसटीएफ ने आरोपित वसीम अकरम निवासी पथराली, मेवात हरियाणा को बीते शनिवार को बादशाहपुर गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चार मोबाइल फोन, पांच सिमकार्ड, तीन डेबिट कार्ड, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किये है।
खुद को भारतीय सेना का जवान बताकर OLX पर कार बेचने के नाम पर 6,50,000/- रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त वसीम अकरम को #UttarakhandPolice @UKCyberPolice ने गुड़गांव से गिरफ्तार किया।#UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/XvoRezwCpG
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 30, 2023
एसएसपी एसटीएफ ने मीडिया को जानकारी दी, कि पकड़ा गया साइबर ठग वसीम अकरम स्वयं को भारतीय सेना का जवान बताकर कार बेचने और कार को ट्रांसपोर्ट करने के नाम पर लोगो से ठगी करता था। इसके साथ ही कुछ व्यक्तियों को व्हाट्सएप के जरिये से अश्लील वीडियो कॉल कर उसकी रिकॉर्डिंग के जरिये लोगो को ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की डिमांड करता था।