केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (19 जनवरी 2024) को जनपद चमोली में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रक्षामंत्री ने वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में बीआरओ द्वारा 6 सड़कों और 29 पुलो का लोकार्पण किया। जिसकी लागत कुल ₹670 करोड़ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोशीमठ के पास ढाक में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर बनाए गए पुल का लोकार्पण भी किया।
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh एवं मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज जनपद चमोली में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। देश के विभिन्न राज्यों में बीआरओ द्वारा 6 सड़कों और 29 पुलो का लोकार्पण किया। जिसकी लागत कुल ₹670 करोड़ है। pic.twitter.com/4gGWWS9lQh
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) January 19, 2024
इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन ने सराहनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा, “आज देश में हर सीमावर्ती इलाक़ों में सड़कों, पुलों और सुरंगों के माध्यम से कनेक्टिविटी दी जा रही है। इस काम का स्ट्रेटेजिक महत्व तो है ही मगर इसका संबंध हमारे बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों के विकास और कल्याण से भी जुड़ा है।”
आज देश में हर सीमावर्ती इलाक़ों में सड़कों, पुलों और सुरंगों के माध्यम से कनेक्टिविटी दी जा रही है। इस काम का स्ट्रेटेजिक महत्व तो है ही मगर इसका संबंध हमारे बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों के विकास और कल्याण से भी जुड़ा है: रक्षा मंत्री
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) January 19, 2024
केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा, ” सीमा से सटे इलाक़ों में रहने वाले वाले हमारे भाई-बहन किसी सिपाही से कम नहीं है। फौजी वर्दी पहन कर देश की रक्षा करता है तो हमारे यह भाई बहन इन इलाक़ों में रहते हुए, देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड में सीमावर्ती इलाको से बड़ी संख्या में पलायन हुआ है जो हमारे लिए चिंता का विषय है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा, हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों मिलकर इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़ी तमाम योजनाओं को सीमा के आख़िरी छोर तक ले जा रहे हैं। हम चाहते है कि देश की विकास यात्रा सागर से लेकर सीमाओं तक पहुँचे।
जोशीमठ में सीमा सड़क संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। उन्होंने कहा, कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ रही है। उसी संख्या के अनुरूप हम प्रदेश की आधारभूत संरचनाओं के विकास पर ध्यान दे रहे हैं। हम उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा, हमने ऐसे अनेक मुद्दों का निस्तारण किया है। जिन पर पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। भारतमाला परियोजना के तहत प्रदेश में कई सड़कों पर काम चल रहा है। प्रदेश में हम प्रतिदिन चार किमी सड़क बना रहे हैं जबकि पहले सड़कों की हालत कैसी थी यह किसी से छिपा नहीं है।
LIVE: आदरणीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ BRO की 35 बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग https://t.co/rcAtukX1fh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 19, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कश्मीर से कन्याकुमारी तक रोड कनेक्टिविटी का विस्तार होने से यातायात सुगम हुआ है। प्रदेश में सड़कों की दशा में पहले से सुधार हुआ है। अब बदरीनाथ धाम जाना आसान हो गया है। सीएम सड़क संगठन (BRO) देश के विकास में अमूल्य योगदान देता रहा है। विशेषकर सीमावर्ती राज्य में महत्वकांक्षी योजना पूरा करना में बीआरओ का अमूल्य योगदान है।