ऊधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार (28 मार्च 2024) की सुबह दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए डेरे के बाहर तरसेम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। गंभीर अवस्था में उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये टीमों का गठन कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि गुरुवार सुबह बाबा तरसेम सिंह गुरुद्वारा परिसर में कुर्सी में बैठे हुए थे। इसी बीच दो अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बचने की कोशिश भी की। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए डेरा प्रमुख सरदार तरसेम सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Uttarakhand | Screengrab from CCTV footage which shows two bike-borne assailants shooting at Nanakmatta Gurdwara Kar Seva Pramukh Baba Tarsem Singh
(Photo source: Police sources) pic.twitter.com/Kk4jIczqDA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एपी अंशुमान ने कहा कि नानमकट्टा गुरुद्वारा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसटीएफ के साथ कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। पुलिस मुख्यालय भी एसआईटी का गठन करेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा, “नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख श्री तरसेम सिंह जी की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या पर संज्ञान लेते हुए DGP उत्तराखण्ड को दोषियों पर त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस घटना की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
Taking cognizance of the murder of Dera Pramukh Tarsem Singh of Nanakmatta Gurdwara, Chief Minister Pushkar Singh Dhami has directed the DGP Uttarakhand to take immediate and strict action against the culprits.
The Chief Minister said that an SIT has been formed to investigate…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2024
बता दें, डेरा कार सेवा नानकमत्ता के प्रमुख तरसेम सिंह समाजसेवा व जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते थे। डेरे की ओर से स्कूल, गुरुद्वारे में सेवा के अलावा तथा किसी तरह की आपदा के दौरान लंगर व अन्य राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य किया जाता है। बाबा तरसेम सिंह परिवार से अलग रह भक्ति व सेवा कार्य में जुटे रहते थे। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख का जिम्मा बाबा तरसेम सिंह पर ही था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, धार्मिक डेरा कार सेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रबंधक चरनजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया था कि 17 जुलाई को सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर उन्हें धमकी दी गई थी। डेरे के प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।