पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के बजट में सभी वर्गो को कुछ ना कुछ देने का प्रयास किया है। धामी सरकार के बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ने की मंशा स्पष्ट नजर आती है। बजट में गरीब, युवा, किसान और नारी सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की गई है। वहीं पर्यटन और तीर्थाटन को रोजगार से जोड़ने के लिए और राज्य की आय बढ़ाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है।
प्रधानमंत्री विकसित भारत के चार प्रमुख स्तंभ गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति कल्याण को प्राथमिकता देते हुए बीते मंगलवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए 89,2,30.07 करोड़ के बजट को प्रस्तुत किया। नए बजट में इन चारों वर्गों के लिए 9,181 करोड़ की राशि रखी गई है।
धामी सरकार के इस बजट में रोजगार और आर्थिक विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण पर्यटन और तीर्थाटन के विकास अवस्थापना सुविधा निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए है। कुमाऊं मंडल में मानस खंड माला मिशन के अंतर्गत मंदिरों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए विकास के लिए 50 करोड़ रुपए और नए पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 25 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
बढ़ता पर्यटन, संवरता प्रदेश#uttarakhandbudget2024 pic.twitter.com/WWY07ZMCCU
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) February 27, 2024
धामी सरकार के इस बजट में ‘शिक्षा के साथ प्रशिक्षण’ की अवधारणा को बल देते युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए इकोसिस्टम तैयार करने जा रही है। प्रदेश सरकार ने युवाओं का कौशल विकास में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के बजट में सात करोड़ रुपए का प्राविधान किया है।
केंद्र की मोदी सरकार की भांति धामी सरकार भी नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रही है। इसी दृष्टिकोण से राज्य सरकार ने जेंडर बजट में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 617 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की है। दरअसल जेंडर बजट महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का प्रभावी तरीका है। इसमें महिलाओं की आवश्यकताओं की पहचान कर उसके अनुरूप योजनाएं तैयार कर अलग से बजट की व्यवस्था की जाती है।
धामी सरकार ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में कई सुधारात्मक कदम उठाए है। राज्य सरकार का पूरा फोकस स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर है, ताकि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को ज्यादा से ज्यादा सुगम बनाया जा सके। बजट में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के बजट में इस वर्ष 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। गत वर्ष इस योजना के लिए तहत 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 500 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
स्वस्थ और शिक्षित समाज, उन्नत उत्तराखण्ड का आधार#uttarakhandbudget2024 pic.twitter.com/7USJxW4JJz
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) February 27, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में भाजपा के लिए सियासी जमीन तैयार कर ली है। अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री धामी के समक्ष अब लोकसभा चुनाव के रूप में चुनौती है। दरअसल, भाजपा का लक्ष्य न केवल लगातार तीसरी बार पांचो सीटों पर जीत दर्ज करना है, बल्कि जीत के अंतर को भी बढ़ाना है।