देहरादून पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सेलाकुई स्थित अंबर कंपनी में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल उत्तर प्रदेश के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इमरान पहले भी इसी कंपनी में चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर रिहा होते ही इमरान ने दोबारा कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
देहरादून पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया, “सेलाकुई पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर अम्बर फैक्ट्री में हुई चोरी का किया खुलासा A.C में लगने वाले ताँबे के तार क़ीमत लगभग 6 लाख रुपए के साथ 02 शातिर अभियुक्तो को सारना नदी से किनारे से शत प्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार।”
#सेलाकुई_पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर अम्बर फैक्ट्री में हुई चोरी का किया खुलासा A.C में लगने वाले ताँबे के तार क़ीमत लगभग 6 लाख रुपए के साथ 02 शातिर अभियुक्तो को सारना नदी से किनारे से शत प्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार ।#UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #Crime pic.twitter.com/vJieNNlYVb
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) August 26, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबर कंपनी के प्लांट हेड सुधीर कुमार शर्मा निवासी सेलाकुई ने बीते शुक्रवार को सेलाकुई थाने में तहरीर देते हुए बताया, कि जब उन्होंने कंपनी के गोदाम में स्टॉक का जायजा लिया, तो स्टोर से तांबे की एसी में लगने वाली तार के 4 बड़े बंडल कम पाए गए। चोरों ने कंपनी के पीछे लगी खिड़की के तार तोड़ कर 4 बंडल चोरी कर लिए थे।
मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना सेलाकुई में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना दारोगा रतन सिंह बिष्ट को सौंपी गई। थानाध्यक्ष मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर चोरों की खोजबीन में लगाई गई। मामले की जाँच कर रही टीम ने घटनास्थल व संवेदनशील स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, जिसमें पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे।
मैनुअल पुलिसिंग करते हुए पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी की घटनाओं में जेल गए अपराधियों का सत्यापन किया गया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सारना नदी से किनारे से दो युवकों को पकड़ा, जिनके कब्जे से अंबर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किए गए एसी में लगने वाले करीब छह लाख रुपये की कीमत के 156 किलो 600 ग्राम तांबे के वायर बरामद किए गए।
पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपनी पहचान मो. मोबिन निवासी रविदासनगर और मो. इमरान निवासी बिजनौर हाल निवासी सेलाकुई के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, आरोपी मो. इमरान को अम्बर फैक्ट्री से माह जून 23 में हुई चोरी में जेल जा चुका है, जो इनदिनों जमानत पर बाहर है, जबकि दूसरे आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में आरोपित मोबिन व इमरान ने बताया, कि वह फैक्ट्रियों में दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। फैक्ट्रियों में मजदूरी के दौरान वे फैक्ट्रियों के पीछे आने जाने वाले रास्तों और गोदामों के बारे में रेकी कर रात के समय मौका देखकर फैक्ट्री में जो भी सामान मिले, उसको चोरी कर लेते थे। आरोपितों ने बताया, कि तांबा वायर कबाड़ियों को बेचकर वो मोटा मुनाफा कमाते है।
आरोपित इमरान चोरी का सूत्रधार है, जिसने पूर्व में अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर अंबर फैक्ट्री सेलाकुई से लाखों रुपयों का कॉपर का सामान चोरी किया था। इस मामले में वह जेल भी गया था। जमानत पर बाहर आते ही इमरान ने मोबिन के साथ मिलकर फैक्ट्री में चोरी किये माल को सारना नदी में गड्ढे में रखकर छुपा दिया था। बीते शुक्रवार देर शाम मौका पाकर आरोपित चोरी किये गये तांबे के तारों के बंडलों को बेचने के लिए कबाड़ी के पास ले जाने ही वाले थे, कि पुलिस ने दोनों आरोपितों को धर दबोचा।