रुद्रपुर में शुक्रवार (12 मई 2023) को “लैंड जिहाद” व “लव जिहाद” के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गदा व केसरिया पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित विशेषज्ञ कमेटी ड्राफ्ट को आगामी 30 जून तक तैयार कर लेगी। इसके बाद जल्द ही राज्य में इसे लागू कर दिया जाएगा।
रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ड्राफ्ट तैयार होने के बाद हम समान नागरिक संहिता लागू करने वाले देश के पहले राज्य भी बन जाएंगे। सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड आध्यात्मिक व सांस्कृतिक राजधानी है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते है और भाईचारे और मिलजुल कर रहते है। उन्होंने कहा, कि हम किसी धर्म के विरुद्ध नहीं है, लेकिन सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
रुद्रपुर में “लैंड जिहाद” व “लव जिहाद” के खिलाफ मुहिम में प्रतिभाग pic.twitter.com/puBtZAAei5
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 12, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान तब तक चलेगा, जब तक देवभूमि उत्तराखंड अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा, कि राज्य हित में जो भी कार्य किये जाने है, उन्हें तेजी से किया जाएगा। सीएम धामी ने लव जिहाद पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी का उल्लेख करते हुए कहा, कि फिल्म देखने से यह ज्ञात हुआ है, कि किस प्रकार मतांतरण का षड्यंत्र रचा जा रहा है, और बिना गोला-बारूद के आतंक फैलाया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा, लव जिहाद और लैंड जिहाद यह राष्ट्र और राज्य के लिए उचित नहीं है। इसे रोकने के लिए सबसे मजबूत कानून हमारे पास है। उन्होंने कहा, हम सभी को मिलकर इसे रोकना ही होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाया जाएगा। हमने जो कानून बनाए है, उसे देश के अन्य राज्य भी अपने यहां लागू करना चाहते है। यह पूरे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, कि चारधाम यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है।