उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप जारी है। मंगलवार (23 जनवरी 2023) को दोपहर में चटख धूप खिली रही, जबकि सुबह शाम शीतलहर के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है और आगे भी ऐसा ही रहने की संभावना जताई जा रही है। शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की सूखी ठंड का कहर जारी है।
उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में मौसम में 1 से 2 डिग्री बढ़ने की भी संभावना है, हालांकि ज्यादातर इलाको में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी।
Forecast and Warning for Uttarakhand dated 23-01-2024 pic.twitter.com/REPzNnOCYR
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) January 23, 2024
उल्लेखनीय है, कि बीते कुछ दिनों से मैदानी क्षेत्रों में पहाड़ों की तुलना में अधिक ठंड हो रही है। तापमान गिरने से गलन वाली ठंड मुश्किलें खड़ी कर रही है। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 25 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है जिससे 26 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथाैरागढ़ में हल्की वर्षा-बर्फबारी की संभावना बन रही है।