उत्तराखंड के मैदानी इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बीते दिनों के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट के बाद भी गर्मी और उमस से फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम के तल्ख तेवरों के चलते पंखे, कूलर भी महज शोपीस बनकर रह गए हैं।
देहरादून, हरिद्वार से आसपास सटे क्षेत्रों का पारा लगातार चढ़ रहा है। बीते दिनों के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट के बाद भी तन को झुलसाने वाली गर्मी ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। दोपहर में लू के थपेड़ों के चलते सड़को समेत गली मोहल्लों में सन्नाटा पसर रहा है। बाजारों में भी सिर्फ शाम के वक्त ही चहल पहल नजर आ रही है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तेज बौछार होने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। वहीं बागेश्वर, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में भी कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Forecast/Warning for Uttarakhand dated 25.05.2024 pic.twitter.com/h6Mr9DuO3K
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) May 25, 2024
मैदानी क्षेत्रों में लोग गर्मी से बुरी तरह तप रहे है। उमस भरी गर्मी के बीच सुबह से ही तापमान अप्रयाशित रूप से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में बारिश से मैदानी इलाकों के तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है। इससे गर्म हवाओं से कुछ राहत मिलने की संभावना है।