साल में दूसरी बार आज रविवार को एक बार फिर पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने 4 और 5 फरवरी को पहाड़ों पर भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड पहुंच चुके सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बीते शनिवार को देहरादून समेत अन्य जिलों में देखने को मिला। मौसम का मिजाज बदलने से राज्य के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 2500 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार है, जबकि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। इन जनपदों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार तड़के सुबह से रुद्रप्रयाग, टिहरी, श्रीनगर, मसूरी और देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी रहा। जबकि यमुनोत्री, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब समेत चमोली में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। देहरादून में बीते शनिवार को सुबह चटख धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। भारी बर्फबारी से कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। शनिवार को देहरादून और मसूरी सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई जिससे शाम के समय तापमान में गिरावट आई, जिससे सूखी ठंड से राहत मिली है। बीते शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 18.4 और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए निकाय क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।