मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (3 अप्रैल 2023) को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। उल्लेखनीय है, कि अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री धामी की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात थी। सीएम धामी ने भेंट के दौरान उत्तराखंड को सशक्त बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य के विकास हेतु विभिन्न बाह्य साहयतित परियोजनाओं एवं पूंजीगत परियोजनाओं के लिए व्यापक सहयोग प्रदान करने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट के दौरान उत्तराखंड को G 20 की तीन महत्वपूर्ण बैठकों का दायित्व दिए जाने पर धन्यवाद देते हुए कहा, कि रामनगर में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के वर्किंग ग्रुप की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami called on PM Narendra Modi in Delhi today pic.twitter.com/l9CQkHCNwy
— ANI (@ANI) April 3, 2023
मुलाकात के बाद सीएम धामी ने पत्रकारों को जानकारी दी, कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आदि कैलाश और चारधाम यात्रा में आने का न्योता दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को मुनस्यारी की शॉल, उत्तराखंड में G 20 के सफल आयोजन की कॉफी टेबल बुक, एक साल नई मिसाल की कॉफी टेबल बुक, मिलेट एवं जागेश्वर धाम की प्रतिकृति भेंट की।
लगभग एक घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों, चालू वित्तीय वर्ष के बजट में किये गए प्राविधानों के साथ ही उत्तराखंड से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष आपदाग्रस्त जोशीमठ क्षेत्र में भूधंसाव से प्रभावितों को राहत और विस्थापन कार्यों की जानकारी देते हुए आर्थिक पैकेज की आवश्यकता बताई। उक्त पैकेज में प्रभावितों को अस्थाई राहत व आवास व्यवस्था हेतु 150 प्री फॅब्रिकेटेड घरों का निर्माण, साइट डेवलपमेंट कार्य, प्रभावित भत्ता प्रमुख है।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया, कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अन्तर्गत आस्ट्रेलिया से 240 मेरिनो भेड़ दिसम्बर, 2019 में आयात की गई थी। इसकी सफलता के आधार पर प्रथम चरण में 500 मेरिनो भेड़ों को आयात करने का प्रस्ताव है, जिससे आगामी 3-4 महीनों में लगभग 500 मैट्रिक टन उच्च गुणवत्ता ऊन प्राप्त हो सकती है जो आत्मनिर्भर भारत के अवधारणा के अन्तर्गत भारतीय वस्त्र उद्योग के लिये महत्वपूर्ण है।
इसके साथ ही मिलेट मिशन में 10,000 मैट्रिक टन मडुवा, किसानों से खरीद कर पीडीएस के माध्यम से वितरित किया जायेगा। सीएम धामी ने बताया, कि झंगोरे की खीर को मिड-डे-मील में सप्ताह में एक बार विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने झंगोरा, रामदाना एवं काकुनी के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी किये जाने की आवश्यकता बताई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को USD 5 Trillion बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने हेतु “सशक्त उत्तराखण्ड” मिशन लॉच किया गया है। जिसके तहत अगले 5 वर्षो में (2022-2027) GSDP रुपये 2.75 लाख करोड़ से दोगुना कर रुपये 5.5 लाख करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी भेंट की।