मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (20 अप्रैल 2023) को पेयजल विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान विधायकों को विधानसभा क्षेत्रों की मुख्य समस्याओं के समाधान और जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया, कि वे वक्त-वक्त पर जिलों में विधायकों के साथ बैठक कर अपने क्षेत्र की समस्याओं का उचित समाधान करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, “आज सचिवालय में सम्मानित विधायकगणों एवं अधिकारियों के साथ विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री, बदरीनाथ, प्रतापनगर, चकराता, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, मंगलौर, लक्सर, खानपुर एवं हरिद्वार ग्रामीण में गतिमान व लम्बित कार्यों एवं विकासपरक योजनाओं की समीक्षा की।”
सीएम धामी ने सचिवालय में विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा, “प्रत्येक विधानसभा के विकासकार्यों की समीक्षा बैठक के क्रम में हमारी सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रही है। प्रत्येक विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।”
प्रत्येक विधानसभा के विकासकार्यों की समीक्षा बैठक के क्रम में हमारी सरकार "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के मंत्र को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रही है। प्रत्येक विधानसभा का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 20, 2023
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित किया जाए, कि गर्मी के दिनों में नागरिको को पेयजल की कमी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने और क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी अधिकारियों को क्षेत्र आवंटित करें और समय-समय पर उनका निरीक्षण करें।
सीएम धामी ने कहा, कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से तहसील स्तर पर भी आवश्यक उपकरण व मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा, कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में कृषि, बागवानी, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। सीएम धामी ने कहा, कि स्वास्थ्य शिक्षा और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के भी प्रयास किए जा रहे है।
समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित विधायकों ने सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण, पेयजल के लिए हैंडपंपों की आवश्यकता, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, बाढ़ सुरक्षा कार्यों, कूड़ा निस्तारण की समस्या, जल निकासी व सीवरेज की समस्या आदि की जानकारी दी। विधायकों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर सीएम धामी ने कहा, विधायकों ने जिन भी जन-समस्याओ से अवगत कराया है, उनका हर संभव समाधान किया जाएगा।