प्रदेश स्तरीय समान नागरिक संहिता (UCC) विशेषज्ञ कमेटी के सदस्यों द्वारा नागरिकों का पक्ष जानने के लिए राज्य के विभिन्न इलाकों में भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया है। यूसीसी समिति के सदस्यों ने इस अभियान की शुरुआत चमोली जनपद के सीमांत गांव माणा से की है। नागरिकों का पक्ष जानने के लिए समिति के सदस्यों ने दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में जाकर नागरिकों से सुझाव लिए।
विशेषज्ञ कमेटी के सदस्यों ने समान नागरिक संहिता के विषय में जानकारी देते हुए युवाओं और महिलाओं से विवाह, संरक्षण, तलाक, गोद लेना, सम्पत्ति का अधिकार, आदि अहम् बिंदुओं पर चर्चा की और सुझाव लिए। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहन कर बैठक में प्रतिभाग लिया।
Committee members Shatrughan Singh and Manu Gaur on behalf of the Expert Committee on Uniform Civil Code (UCC) launched a mass dialogue program for the creation of a Uniform Civil Code from a remote border tribal village Mana in Uttarakhand: CMO pic.twitter.com/3dn2LpL6yl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2022
समान नागरिक संहिता के लिए माणा गांव में आयोजित सुझाव बैठक में शिक्षकों, छात्रों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं समेत अन्य गणमान्य जनों ने हिस्सा लिया। क्षेत्रीय भ्रमण में माननीय सदस्य शत्रुघ्न सिंह, मनु गौड़ व डॉ. सुरेखा डंगवाल शामिल रही। वहीं 15 अक्तूबर से कुमाऊं मंडल के जनपदों के लिए भी भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कमेटी के सदस्य शीघ्र गढ़वाल मंडल के दूरस्थ क्षेत्र हनोल, पुरोला, उत्तरकाशी के इलाकों का भ्रमण करने के दौरान नागरिकों से मिलकर प्राप्त सुझावों को रिपोर्ट में शामिल करेंगे। कमेटी की ओर से जानकारी दी गई है, कि नागरिक वेब पोर्टल www.uce.uk.gov.in, अथवा ई-मेल official uec@uk.gov.in एवं डाक से विशेषज्ञ समिति, समान नागरिक संहिता राज्य अतिथि गृह (एनेक्सी) राज भवन के निकट, देहरादून- 248001 के पते पर सीधे सुझाव भेज सकते है।