देहरादून में गुरुवार को एक कबाड़ी की दुकान में अचानक धमाका होने से बड़ा हादसा हो गया। एसएसपी अजय सिंह द्वारा बताया गया, कि रायपुर क्षेत्र में धमाके की सूचना मिली थी। माैके पर जाकर जांच की गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, कि घायल युवकों में से एक का हाथ अलग हो गया। वहीं दो की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, एसपी सिटी देहरादून, प्रमोद कुमार ने बताया, देहरादून में स्क्रैप कारोबारी की दुकान में विस्फोट होने से 6 लोग घायल हुए है। उन्होंने बताया, दोपहर में रायपुर इलाके में एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट की सूचना मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। धमाके के वक्त मौके पर मौजूद छह लोग घायल हो गए।
STORY | 6 people injured in blast at scrap dealer's shop in Dehradun
READ: https://t.co/KAA8YeAPHq
VIDEO | “An information of a blast at a scrap shop in the Raipur area of the city was received in the afternoon. The local police, fire brigade and Bomb Detection and Disposal… pic.twitter.com/Clk9aH04AQ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि देहरादून के किद्दूवाला रायपुर क्षेत्र में स्थित कबाड़ी की दुकान में जिंदा बम फटा हैं। किद्दूवाला के कुछ कबाड़ी रायपुर के मालदेवता स्थित आर्मी की फायरिंग रेंज में कूड़ा बीनते थे। बताया जा रहा है, कि किसी के हाथ इसी रेंज से बिना फायर हुआ बम लगा था। इसी बम को आज कबाड़ी की दुकान पर हथाैड़े से तोड़कर अलग किया जा रहा था। इसी दाैरान बार-बार हथौड़े मारने से बम फट गया।
धमाके की सूचना पर तत्काल थाना रायपुर से पुलिस फोर्स, दमकल के वाहन तथा बीडीएस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा मौके पर घायल व्यक्तियो को उपचार हेतु कोरोनेशन तथा दून अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में थाना रायपुर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।