अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी और पूर्व दर्जाधारी मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित स्वदेशी ऑर्गेनिक फैक्टरी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। बता दें, इससे पहले 24 सितंबर को भी आरोपित पुलकित की फैक्टरी में आग लगी थी। ये फैक्ट्री उसी वंतरा रिजॉर्ट के पास थी, जहाँ अंकिता बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्य करती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना रविवार (30 अक्टूबर, 2022) की बताई जा रही है। सूचना पर लक्ष्मणझूला और ऋषिकेश फायर स्टेशन से तीन दमकल वाहन आग बुझाने के लिए फैक्टरी पहुंचे। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हुए। आग लगने से फैक्टरी में रखा लाखों का सामान जलकर भस्म हो गया। बता दें, हत्याकांड के बाद SIT ने फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया था।
Rishikesh, Uttarakhand | A fire broke out at a factory owned by Pulkit Arya, the main accused in the Ankita Bhandari murder case, today. The reason for the fire is unknown, police present at the spot pic.twitter.com/UGNr43Jc6Y
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 30, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषिकेश में बनी ये फैक्ट्री स्वदेशी आयुर्वेद नाम से थी। घटना के दिन स्थानीय निवासियों ने फैक्ट्री से धुआँ उठते हुए देखा, तो तत्काल ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हालाँकि, सील होने के बाद भी फैक्ट्री की सुरक्षा में पुलिस तैनात है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आग की लपटों और धुएँ के गुबार को देखा जा सकता है।
थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने मीडिया को जानकारी दी, कि रिजॉर्ट और फैक्टरी का विद्युत कनेक्शन सीलिंग के दिन ही काट दिया था। लेकिन फैक्टरी के भूतल पर रखे इनवर्टर बैटरी से फैक्टरी के अंदर की सप्लाई नहीं काटी गई थी। पुलिस के अनुसार, सुबह एक विद्युत कर्मी ने सप्लाई के तार को काटा। पुलिस प्रथम दृष्टया मान रही है, कि इनवर्टर बैटरी की सप्लाई से हुए शॉर्ट सर्किट से फैक्टरी में आग लगी होगी। हालांकि आग लगने के स्पष्ट कारणों की जांच की जा रही है।
ऋषिकेश वनान्तरा रिजॉर्ट अपडेट
रिजॉर्ट के पीछे आंवला कैंडी फैक्ट्री में आग पर फायर कर्मियों ने पाया काबू
लक्ष्मण झूला थाना इंचार्ज विनोद सिंह गुसाईं के मुताबिक कैंडी फैक्ट्री में लगे इनवर्टर के शॉर्ट सर्किट होने से फैक्ट्री में आग लगने का जताया जा रहा है अंदेशा#ankitabhandari pic.twitter.com/4U8RMi3jmR
— Sarita Tiwari (@saritatiwariuk) October 30, 2022
उल्लेखनीय है, कि इसी वर्ष 18 सितम्बर को वन्तारा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य पर लगा है। इस हत्याकांड में वन्तारा रिजॉर्ट में काम करने वाले अंकित और सौरभ भास्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले की जाँच के लिए SIT का गठन किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वन्तारा रिजॉर्ट में जिस्म फरोशी का धंधा चलता था।