उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार (22 मार्च 2024) को डिजिटल नामांकन किया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा, कि डिजिटल युग में और डिजिटल इंडिया बनाने की सोच को लेकर ई-नॉमिनेशन किया है। उन्होंने कहा, कि इसके बाद 26 मार्च को कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप पर्चा दाखिल करेंगे।
" एक नई यात्रा का शुभारंभ "
आज हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद पद प्रत्याशी के रूप में डिजिटल नामांकन दाखिल करते समय हृदय भावुक भी था और मन उत्सुकता से परिपूर्ण भी। डोईवाला से बतौर विधायक चुने जाने से लेकर आज तीर्थनगरी हरिद्वार से सांसद पद के लिए नामांकन भरना, भावनाओं से… pic.twitter.com/s6i4V6gxh1
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) March 22, 2024
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, कि बीजेपी उत्तराखंड की पांचो सीटों को बंपर वोटो से जीतेगी साथ ही 400 सीटों का आंकड़ा भी पार करेगी। उन्होंने कहा, मां गंगा की पावन भूमि से उत्तराखंड का यह पहला डिजिटल नामांकन शुरू हुआ हैं। डिजिटल नामांकन बजट फ्री हैं साथ ही समय भी बचता हैं।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजनरी नेतृत्व में “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ” के मूलमंत्र पर चल रही भाजपा के कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आज पूरा देश तैयार है, हर कोई मोदी का परिवार है।” उन्होंने कहा, कि ‘अब एक नई यात्रा की शुरुआत होने को है। मैं हरिद्वार क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करता हूं कि मैं हर कदम आपके साथ चलूंगा। हर सुख दुख में खड़ा मिलूंगा। विकास की बयार रुकने नहीं वाली है।”
बता दें, कि 26 मार्च को पौड़ी गढ़वाल सीट पर पार्टी उम्मीदवार अनिल बलूनी और टिहरी सीट पर माला राज्य लक्ष्मी शाह नामांकन दाखिल करेंगी। जबकि नैनीताल संसदीय सीट पर 27 मार्च को पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन करेंगे।