उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कहा है, कि वे इस बार का चुनाव नहीं लड़ना चाहते है, और वे अपना पूरा समय नई सरकार के गठन में लगाना चाहते है। इस पत्र से यह स्पष्ट हो गया है, कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की है। शीर्ष नेतृत्व को लिखे पत्र में त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य करने का मौका देने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, कि बदली हुई राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार मुझे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, इसलिए मेरा निवेदन स्वीकार कर लिया जाए।
U'khand: Former CM Trivendra Singh Rawat writes to BJP national president JP Nadda days before first candidates list is likely to be issued. Says he does not want to contest elections! @NewIndianXpress @TheMornStandard pic.twitter.com/ktcUoYb1lB
— Vineet Upadhyay (@VineetTNIE) January 19, 2022
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा, कि पार्टी ने मुझे देवभूमि उत्तराखंड के सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया, ये मेरा परम सौभाग्य था। पूर्व सीएम रावत ने कहा, कि प्रधानमंत्री जी का पूर्ण सहयोग एवं आशीर्वाद मुझे व राज्यवासियों को प्राप्त हुआ वह अभूतपूर्व था। मैं उनका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूँ।
पूर्व सीएम रावत ने पत्र में लिखा, कि उत्तराखंड वासियों और खासतौर डोईवाला विधानसभा के लोगो का ऋण तो कभी चुकाया ही नहीं जा सकता, उनका भी धन्यवाद कृतज्ञ भाव से करता हूँ। उन्होंने पत्र में लिखा, कि श्री धामी के नेतृत्व में पुन: सरकार गठन के लिए सम्पूर्ण समय लगाना चाहता हूँ। अत: आप से पुन: अनुरोध है, कि मेरे विधान सभा चुनाव ना लड़ने के अनुरोध को स्वीकार किया जाये, ताकि मैं अपने संपूर्ण प्रयास के साथ सरकार के निर्माण के लिए केंद्रित रह सकूं।