पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनके बेटे यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद रावत के ‘येड़ा विवाद’ के बाद सोशल मीडिया में एक पोस्ट सुर्खिया में है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक टीवी चैनल पर प्रसारित इंटरव्यू को शेयर करते हुए अपने बेटे को ‘लगे रहो आनंद’ कहते हुए प्रोत्साहित किया है। बता दें, चार मिनट के वीडियो में आनंद रावत बेरोजगार को फ्रेंच भाषा सिखाने पर और अन्य सहयोग के बारे में बता रहे है। उल्लेखनीय है, कि आंनद रावत हल्द्वानी ने कई युवाओं को फ्रेंच भाषा सीखा रहे है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्विटर पर लिखा कि, अपने माझी से न शर्मिंदा रहो, रोज सूरज बनके ताबिंदा रहो, मौत से बचने की एक तरकीब है, दूसरों के जेहन में जिंदा रहो। हरीश रावत ने लिखा, कि सतत प्रयास ही सफलता की कुंजी है।
अपने माँझी से ना शर्मिन्दा रहो ,
रोज़ सूरज बनके ताबिन्दा रहो,
मौत से बचने की एक तरकीब है
दूसरों के ज़ेहन में ज़िन्दा रहो ।सतत प्रयास सफलता की कूँजी है।
अनन्त शुभकामनाएँ ।https://t.co/zF7pp1BdK5 pic.twitter.com/WNhlXlIa01— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) May 15, 2022
गौरतलब है, कि कुछ दिनों पहले आनंद रावत ने सोशल मीडिया पर राज्य में रोजगार के मुद्दे पर सरकारी उदासीनता पर तंज कसते हुए पेास्ट की थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था ,कि उनके पिता पूर्व सीएम रावत भी उन्हें येड़ा ही समझते रहे है। पिता पुत्र को सोशल मीडिया पर चल रहा संवाद राजनीतिक गलियारों में भी खासा सुर्खियों में रहा था। यूजर्स ने उस वक्त आमने-सामने बैठकर मुद्दे निपटाने के बजाए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मंच बनाये जाने को लेकर जमकर चटखारे लिए थे।