चीन के चेंगदू में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में चमोली की “गोल्डन गर्ल” मानसी नेगी ने 20 किमी वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर देश व प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एथलीट को पदक जीतने की बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसी नेगी के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “चीन में हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी जी को 20 किमी वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई ! आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है, उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।”
चीन में हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी जी को 20 किमी वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई !
आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है, उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।#WorldUniversityGames pic.twitter.com/c2sNSnU38L
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2023
मानसी नेगी के शानदार प्रदर्शन पर उनके कोच और प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने कहा, कि मानसी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने बताया, कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 आठ अगस्त तक होंगे। बता दें, कि मूलरूप से चमोली जनपद की रहने वाली मानसी नेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही है।
उल्लेखनीय है, कि गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। चमोली के एक छोटे से गांव से निकल कर राज्य को स्वर्ण पदक दिलाने वाली मानसी की यह यात्रा बेहद मुश्किल रही है, लेकिन तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने अपनी लगन से युवाओं के समक्ष आज एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।