श्रीनगर गढ़वाल के ढिकाल गांव में गुलदार ने एक तीन वर्षीय मासूम को शिकार बना लिया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के समय बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी, कि तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे जबड़े में दबोचकर ले गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ढिकाल गांव निवासी गणेश नेगी की बेटी आइशा आंगन में खेल रही थी। तभी गुलदार आइशा को उठाकर ले गया। घटना के वक्त घर पर बच्ची की मां और चाचा थे, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते गुलदार बच्ची को लेकर काफी दूर निकल गया। गांव में रहने वाले लोगों ने बताया, कि क्षेत्र में गुलदार पहले भी कई बार आया है और उसने मवेशियों का शिकार भी किया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया, कि उन्होंने इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के तौर पर डेढ़ लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, कि विभाग को प्रभावित परिवार की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है। वहीं वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए 4 टीमों का गठन किया है।