
धर्मनगरी हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार के नगर निगम क्षेत्र में चल रही सभी मीट की दुकानों को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है, कि इस संबंध में हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने एक प्लान भी तैयार कर लिया है। बता दें, कि संत समाज और आमजन भी लगातार मीट की दुकानों को हटाकर अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरिद्वार नगर निगम की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी मीट की दुकानों को सराए पर बनी नगर निगम की नवनिर्मित दुकानों में शिफ्ट किया जाएगा। मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार के अनुसार, यह निर्णय धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा और ज्वालापुर क्षेत्र में आ रही समस्याओं के मद्देनजर लिया गया है।
उन्होंने बताया, कि वर्तमान में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में मीट की कुल 57 दुकानें पंजीकृत हैं, जिन्हें नगर निगम क्षेत्र से हटाकर सराय में बन रही नगर निगम की दुकानों में स्थानांतरित किए जाने के संबंध में प्लान तैयार किया जा चुका है। मुख्य नगर आयुक्त के अनुसार, सराय में दुकानें भी लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। शीघ्र ही इन सभी दुकानों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया, कि देवभूमि उत्तराखंड में होने वाली विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत भी धर्मनगर हरिद्वार से होती है। इसके साथ ही कावड़ समेत अन्य धार्मिक मेलों का आयोजन भी हरिद्वार में होता रहता हैं। ऐसे में हरिद्वार की मर्यादा को देखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है, क्योंकि धर्मनगरी में श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आते हैं।
मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने आगे बताया, कि मीट की दुकानों के बाद शीघ्र ही नॉनवेज रेस्टोरेंट को भी हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। जल्द ही इस पर भी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमारा प्रयास तीर्थ स्थल की मर्यादा को बनाए रखना है, इसके लिए जो भी संभव प्रयास होगा, वो हमारी तरफ से किया जा रहा है। हरिद्वार नगर निगम के बायलॉज का भी पालन किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार नगर निगम के ज्वालापुर और जगजीतपुर क्षेत्र में लगभग 57 मीट की दुकानें पंजीकृत है। इसके साथ ही कई दुकानें ऐसी भी है, जो बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जा रही है, जिसके विरुद्ध हरिद्वार नगर निगम समय-समय पर कार्रवाई करता रहता हैं।