मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जनपदों में शुक्रवार को बारिश होने के साथ तेज गर्जन और झाेंकेदार हवा चलने की आशंका जताई है। जबकि राज्य के कुछ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा।
मौसम विभाग द्वारा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा समेत अन्य पर्वतीय जनपदों के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई गई है। विभाग ने इन इलाकों में रहने वालो लोगों को मौसम खराब होने के दौरान सुरक्षित स्थान में रहने की सलाह दी है।
District wise forecast/warning for Uttarakhand dated 01-06-2023 pic.twitter.com/UmrEOrPsFG
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) June 1, 2023
उल्लेखनीय है, कि बीते कुछ दिनों में मौसम बदलने से दूनवासियों को अभी तक गर्मी से राहत मिली है, लेकिन तीन जून से देहरादून का तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन जून से 20 जून तक तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है, जबकि शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
इस साल मार्च, अप्रैल और मई में कई बार मौसम ने करवट ली। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के चलते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, कि देहरादून में प्री मानसून में 155.4 एमएम बारिश होती है, जबकि इस साल यह आंकड़ा सामान्य से कई गुना अधिक रहा।