पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तराखंड में जनजीवन बेहाल हो गया है। राज्य में मंगलवार को लगातार पांचवे दिन भी मूसलाधार वर्षा का दौर जारी रहा। बाढ़ और बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक कहर बनकर टूट रही है। बीते सोमवार की देर शाम को गंगोत्री धाम से लौट रहे मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों का टैंपो ट्रेवलर और दो अन्य छोटे वाहन गंगनानी के पास मलबे में दब गए। हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि दस घायल बताये जा रहे है।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (10 जुलाई 2023) की देर शाम को गंगोत्री धाम से लौट रहे मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों का टैंपो ट्रेवलर और दो अन्य छोटे वाहन गंगनानी के पास मलबे में दब गए। इस हादसे में एक महिला समेत चार व्यक्तियों की मौत हुई है। जबकि दस घायल हुए है।
Uttarkashi: Four dead, ten injured due to debris on Gangotri National Highway in Uttarakhand. SDM Bhatwadi and disaster management team present at the spot. Rescue operation underway. pic.twitter.com/avTmCL2AhG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवेदना व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।”
उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग पर मलबे की चपेट में आने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिस कारण वाहन में सवार चार लोगों के हताहत एवं कुछ लोगों के घायल होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।
जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 11, 2023
सीएम धामी ने कहा, “जिला प्रशासन व SDRF द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं। समस्त देवतुल्य जनता से मेरा अनुरोध है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे की जद में आए तीनों वाहन में कुल 31 लोग सवार बताये जा रहे है। वाहन में सवार अन्य सभी लोग सुरक्षित है। घटना स्थल पर तीन लोगों के शव बरामद कर लिए गए है, जबकि एक शव वाहन में फंसा है। पहाड़ी से रुक-रुककर आ रहे मलबे, बोल्डर और तेज बारिश के चलते रेस्क्यू अभियान में बचाव दल को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड में भारी वर्षा के चलते भूस्खलन और मलबा आने से गंगोत्री-यमुनोत्री और बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गए है। यमुनोत्री हाईवे पर राना चट्टी से आगे झर्झरगाड़ के पास 100 से अधिक भू-धंसाव हो गया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में भी बंद है। जिससे दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। उधर, केदारनाथ हाइवे पर भी जगह-जगह पत्थर गिर रहे है।
इसी बीच प्रशासन हाईवे को खोलने के काम पर लगातार लगा हुआ है, लेकिन बार-बार बारिश होने से मलबा हटाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों को सुरक्षा के मद्देनजर धरासू बैंड में पुलिस ने रोक दिया है। वहीं गंगोत्री हाईवे बंदरकोट में बंद होने के चलते पुलिस ने वाहनों को ओपन टनल से पहले रोक दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। साथ ही बुधवार को भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं देशभर के कई इलाकों में बाढ़-बारिश के हालात है। आफत की इस बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में मचाई है। हालात के देखते हुए रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना को भी उतारना पड़ा।