आगामी सात अक्तूबर से देवभूमि उत्तराखंड राज्य के सात नगरों में हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा प्रारंभ हो जाएगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के हाथो राज्य की हेलीकाप्टर हवाई सेवाओं का शुभारंभ होगा।
आज वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री @JM_Scindia जी ने जानकारी दी कि आगामी 07 अक्टूबर को जौलीग्रांट, देहरादून में बने नये टर्मिनल का लोकार्पण किया जायेगा। pic.twitter.com/rLUUj2sxHj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 21, 2021
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते मंगलवार को सचिवालय से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग के जरिये केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के साथ राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए हुई महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार, सात अक्तूबर को ऋषिकेश राजमार्ग स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बने नवनिर्मित टर्मिनल का भी उदघाटन किया जाएगा। सात अक्टूबर के दिन ही देहरादून से पंतनगर और पिथौरागढ़ से पंतनगर की हवाई सेवा को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फ्लैग ऑफ करेंगे।
उत्तराखण्ड के लिए जो 13 हेलीपोर्ट चिन्हित किये गये हैं, उनमें से 11 की डीपीआर तैयार हो चुकी है। मसूरी हेलीपोर्ट की डीपीआर भी जल्द तैयार हो जायेगी। जौलीग्राण्ट एयरपोर्ट से शहरों की कनेक्टिविटी और बढ़ाई जायेगी तथा पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की कार्यवाही में तेजी लाई जायेगी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 21, 2021
हेलीकाप्टर हवाई सेवा के लिए पवन हंस कंपनी को अनुबंधित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि जल्द ही देहरादून से पिथौरागढ़ हेलीकाप्टर सेवा को भी मंजूरी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट की हवाई सेवा की विस्तार देकर देश के अन्य शहरों से हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा पंतनगर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण में और तेजी लाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, कि उत्तराखंड राज्य में एटीएफ पर वैट की दर घटाई जाएगी, जिससे वायु यात्रा की एयर कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ेगी।
उत्तराखंड राज्य के सात शहरों जिनमे पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर, चिन्यालीसौड़ -सहस्त्रधारा-चिन्यालीयौड़, देहरादून – श्रीनगर- देहरादून, देहरादून-गौचर-देहरादून, हल्द्वानी-हरिद्वार-हल्द्वानी, गौचर-सहस्त्रधारा-गौचर, हल्द्वानी-धारचूला-हल्द्वानी में आगामी सात अक्तूबर से हेलीकाप्टर हवाई सेवा आरंभ हो जाएगी।
उत्तराखण्ड को एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दी गई इन सौगातों के लिए मैं श्री सिंधिया जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 21, 2021
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को हवाई यात्रा विस्तार और एयर कनेक्टिविटी के क्षेत्र में की गई इन घोषणाओं के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के प्रति आभार प्रकट किया है। गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा बीती 11 जुलाई को दिल्ली में नागर विमानन मंत्री से भेंट कर पवनहंस कंपनी की हेली सेवा महंगी होने का मुद्दा उठाया था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्रालय ने देहरादून से श्रीनगर 42 प्रतिशत और देहरादून से गौचर 50 प्रतिशत कि दर से किराये में भारी कटौती की थी।