जिलाधिकारी एवं देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का औचक निरिक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा कमांड सेंटर के अधिकारियो के साथ बैठक की एवं सेंटर की कार्यप्रणाली को बारीकी से निरिक्षण करने के साथ ही जरुरी दिशानिर्देश दिए।
वर्तमान में देहरादून के 129 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर राखी जा रही है। इसके साथ ही तकरीबन 49 स्थानों स्मार्ट कैमरे की सहायता से ई – चालान की व्यवस्था की गयी है। जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन एवं वाहन चालकों की तस्वीरें खींचकर कंट्रोल रूम को भेजते है। इसके बाद कंट्रोल रूम द्वारा यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो का चालान किया जाता है।
इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि देहरादून नगर के कई इलाको में वृक्षों की बड़ी टहनियां के कारण सीसीटीवी कैमरों से निगरानी अधिक प्रभावी रूप से संभव नहीं हो पा रही है। बैठक में यह तय किया गया, कि इस प्रकरण के संबंध में सम्बंधित वनाधिकारी से वार्ता कर समस्या का निराकरण किया जाएगा।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के अधिकारियों को आदेश दिए, कि किसी भी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। इसके अलावा अपराध करने वाले व्यक्ति की किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी पुलिस को दी जानी चाहिए, जिससे पुलिस अपराधी पर तुरंत कार्यवाही कर सके। जिलाधिकारी द्वारा देहरादून शहर के अन्य इलाको एवं आवासीय कॉलोनियों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश भी दिए।