साइबर क्राइम (Cyber Crime) करने वाले अपराधी अब किशोर बच्चो को भी अपना शिकार बना रहे है। साइबर ठग अश्लील वीडियो कॉल कर बच्चों को ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
जानकारी एक अनुसार एक युवती ने एक महज बारह वर्ष के बालक से को पहले मित्रता की, उसके बाद उस युवती ने उस किशोर से अश्लील बाते कर उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद युवती ने किशोर के पिता को बच्चे का भविष्य बर्बाद करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की।
बारह वर्ष किशोर के पिता ने बीते बुधवार कोतवाली पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करते हुए कहा, कि बीती 28 जून को उनका मोबाइल फोन उनके 12 साल के बेटे के पास था। इस दौरान एक युवती ने उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल कर उनके बेटे का अश्लील वीडियो बना दिया।
इसके बाद युवती ने अश्लील वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर वायरल करने के साथ ही किशोर को अपहरण करने की धमकी भी दी। इस धमकी भर फोन के बाद एक अन्य नंबर से किशोर क्र पिता को फोन आता है ,जिसमे फोन करने वाला व्यक्ति अपने आप को नई दिल्ली के यूट्यूब चैनल का कर्मचारी बता कर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता है। किशोर के पिता के अपनी शिकायत में कहा कि बच्चे के भविष्य को बर्बाद करने की धमकी देकर साइबर ठगो ने उनसे ग्यारह हजार रुपये लूट लिए है।
कोरोना काल में बच्चे आजकाल मोबाइल फोन से पढ़ाई कर रहे है। ऐसे में माता पिता की बच्चो को मोबाइल देना मज़बूरी बन गयी है। ऐसे में अब साइबर ठगो ने निशाने में बच्चे और किशोर भी आ गए है। ऐसे में अभिभावकों को अपने नाबालिक बच्चों को मोबाइल देते वक्त अधिक सावधानी और सतर्कता बरतनी जरुरी है।