देवभूमि उत्तराखंड के झीलों के शहर नैनीताल से तकरीबन सत्रह किलोमीटर दूर अल्मोडा मार्ग पर स्थित दिव्य और अलौकिक कैंची धाम अब और अधिक भव्य नजर आएगा। खूबसूरत पहाड़ीयों के बीच स्थित यह धार्मिक तीर्थ स्थल बाबा नीब करौली महाराज का आश्रम है।
हनुमान जी के परम् उपासक, आध्यात्मिक महागुरु, अलौकिक शक्तियों के स्वामी हम सबके परमपूज्य बाबा नीम करोली जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/2BnM4FR7Iw
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 11, 2021
उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा कैंची धाम को चार धाम के तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। नैनीताल जिलाधिकारी द्वारा योजना की रुपरेखा तैयार कर प्रशासन को भेज दिया है। गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा स्वयं परियोजना की निगरानी की बात कही है।
दिव्य कैंची धाम सुंदरीकरण परियोजना के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। सुंदरीकरण एवं इससे संबंधित निर्माण की जिम्मेदारी कुमाऊं मंडल विकास निगम को सौंपी गई है। बाबा नीब करौली महाराज के धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैंची धाम में विशाल एवं भव्य ध्यान केंद्र कि स्थापना की जाएगी। कैंची धाम के निकट लगभग 1.3 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर,ओपन एयर थिएटर, फूड कोर्ट की निर्माण की योजना है।
इसके साथ ही दिव्य कैंची धाम में आयुर्वेदिक इलाज के लिए उपचार हॉल की व्यवस्था भी होगी,जिसके लिए भवन का निर्माण होगा। योग साधना के लिए योगा भवन का निर्माण भी किया जायेगा। इसके अलावा कैंची धाम में आधुनिक शौचालय और लिफ्ट की भी व्यवस्था की जाएगी। देश-विदेश से बाबा के दर्शन के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए वाहनों के लिए आठ मंजिला पार्किंग कांप्लेक्स बनाया जाएगा।