
CM धामी हरिद्वार में आयोजित 'समान नागरिक संहिता-आभार सम्मेलन' में शामिल हुए, (फोटो साभार: X/@OfficeofDhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (14 अप्रैल 2025) को हरिद्वार में डॉ बीआर अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित समान नागरिकता संहिता आभार सम्मेलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। हरिद्वार में सीएम धामी डॉ. बी.आर. अंबेडकर महामंच द्वारा आयोजित ‘समान नागरिक संहिता आभार सम्मेलन और रोड शो’ में भी शामिल हुए।
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami was honored in a program organized by Dr. B.R. Ambedkar Mahamanch in Haridwar for implementing the Uniform Civil Code (UCC) in Uttarakhand.
The program was organized at BHEL ground in Haridwar on the 135th birth anniversary of… pic.twitter.com/P5WG65sZNQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2025
कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “हमारी सरकार ने बाबा साहेब के इसी स्वप्न को साकार करने का प्रयास किया है। समान नागरिक संहिता किसी धर्म, संप्रदाय या पंथ के खिलाफ नहीं है। यह न्याय, समानता और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करने वाला कदम है। यूसीसी से प्रदेश की महिलाओं को समान अधिकार मिल सकेंगे, जिसकी वे वर्षों से प्रतीक्षा कर रही थीं। यह कानून एक नए, समतामूलक और संविधान-सम्मत भारत की दिशा में निर्णायक कदम है।”
हमारी सरकार ने बाबा साहेब के इसी स्वप्न को साकार करने का प्रयास किया है। समान नागरिक संहिता किसी धर्म, संप्रदाय या पंथ के खिलाफ नहीं है। यह न्याय, समानता और सामाजिक समरसता की भावना को मजबूत करने वाला कदम है। यूसीसी से प्रदेश की महिलाओं को समान अधिकार मिल सकेंगे, जिसकी वे वर्षों… pic.twitter.com/7eMu163OLf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 14, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि डॉ. अंबेडकर एक महान युगदृष्टा थे। वे हर नागरिक को समान अधिकार दिलाने के प्रबल पक्षधर थे। इसी सोच को उन्होंने भारतीय संविधान के नीति निदेशक तत्वों में ‘समान नागरिक संहिता’ के रूप में स्थान दिया था। उन्होंने कहा, कि समान नागरिक संहिता लागू होने से प्रदेश की महिलाओं को समान अधिकार मिल रहे हैं। साथ ही अब किसी भी प्रकार की धार्मिक कुरीतियां महिलाओं का शोषण नहीं कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण समर्पण भाव और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम उठाकर एक ऐतिहासिक पहल की है। वे जानते थे कि भारत और भारतीय समाज के लिए यूसीसी बहुत आवश्यक है।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में हमने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम उठाकर एक ऐतिहासिक पहल की है। वे जानते थे कि भारत और भारतीय समाज के लिए यूसीसी बहुत आवश्यक है।": माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी।#AmbedkarJayanti pic.twitter.com/crWA8chvgJ
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 14, 2025
सीएम धामी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कि आजादी के बाद लंबे समय तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया। कांग्रेस के नेताओं ने बाबा साहेब को उनके जीवनकाल में कभी सम्मान नहीं दिया। उनको चुनाव हराने के लिए कांग्रेस ने कई षड़यंत्र रचे।
उन्होंने कहा, कि कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न भी देना उचित नहीं समझा। 1990 में भाजपा की समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया। कांग्रेस ने अनुसूचित समाज को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया।
सीएम धामी ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के कई जिलों में हुई हिंसा को सरासर गुंडागर्दी बताया। उन्होंने कहा, कि इस तरह की घटनाओं की निंदा की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि वक्फ के नाम पर जो जमीनें लूटी गई हैं या पर जिन पर बदमाशों ने कब्जा किया था, उनकी छूटने की बारी आ गई है, इसलिए इस तरह की हिंसा की जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि देश के लोग इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वो बहुत कम है। इस तरह की हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।