
CM धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की,(फोटो साभार: (X/@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (10 मार्च 2025) को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सीएम धामी ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग से जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों से यात्रा मार्ग से जुड़ी विभिन्न तैयारियों की जानकारी ली।
सीएम धामी ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, यातायात प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने, यात्रा मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने तथा श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के निर्देश दिए है।
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami chairs a meeting with top officials at the State Secretariat in Dehradun to discuss the preparations for Chardham Yatra -2025 pic.twitter.com/j2PQ8y1plz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारा प्रयास है, कि ग्रीन राष्ट्रीय खेलों की ही तर्ज पर ग्रीन चारधाम यात्रा के अंतर्गत ‘स्वच्छ यात्रा, हरित यात्रा’ के संकल्प के साथ, पर्यावरण संरक्षण और आस्था के समन्वय से चारधाम यात्रा को और अधिक दिव्य एवं भव्य बनाया जाए। उन्होंने कहा, कि अधिकारियों को राज्य के शीतकाल यात्रा स्थलों का मास्टर प्लान तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने कहा, कि चारधाम यात्रा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, हमारी सरकार द्वारा यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये, कि विजिलेंस द्वारा हेलिकाप्टर टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए सतर्क होकर निगरानी की जाये। साथ ही यात्रा मार्गों पर शौचालयों की पूर्ण व्यवस्था के साथ पिंक टॉयलेट की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि यात्रा मार्गों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिये, कि मार्च माह में विभागीय सचिव और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। साथ ही चारधाम यात्रा मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक संसाधनों और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की जाए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मौसम के रियल टाइम अपडेट सिस्टम को मजबूत बनाया जाए।
सीएम धामी ने बैठक में 2026 में होने वाली नंदा राजजात और 2027 के कुंभ के लिए भी अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों से कहा, कि उन्होंने राज्य के जिस तहसील, पुलिस थाने, ब्लॉक या अन्य क्षेत्रों से नौकरी की शुरूआत की है, उन्हें गोद लेकर उनके विकास में योगदान दे।