
CM धामी ने टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा मिलने पर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
टनकपुर दौराई एक्सप्रेस का संचालन नए नियमित नंबर के साथ 30 मार्च से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (30 मार्च 2025) को टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा मिलने के ऐतिहासिक अवसर पर हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस के नियमित संचालन से आर्थिक विकास को गति मिलने के साथ-साथ व्यापार और स्थानीय उत्पादों को नया बाजार उपलब्ध होगा। साथ ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के बीच यातायात सुगम होने से पर्यटन बढ़ेगा जिससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।”
सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य के रेल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है और स्थानीय लोगों समेत श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी दी जा रही है।”
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami virtually flagged off Tanakpur-Daurai Express pic.twitter.com/Nzgmiv29eP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2025
गौरतलब है, कि अजमेर के लिए बरेली से होकर गुजरने वाली टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का अब 30 मार्च से सप्ताह में चार दिन संचालन किया जायेगा। पहले इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर संचालित किया जा रहा था। जिसे अब ट्रेन को नियमित कर दिया गया है। रेलवे की तरफ से ट्रेन का नियमित नंबर भी जारी किया गया है। जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। नियमित होने से अब यात्रियों को अधिक किराया नहीं देना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे ने 05097-98 टनकपुर-दौराई-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन टनकपुर से बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रैवारी, रिंगस, फुलेरा, अजमेर होते हुए दौराई तक अप्रैल 2024 में शुरू किया था।