
CM धामी ने हेल्पलाइन 1064 की समीक्षा की,(फोटो साभार: (X/@pushkardhami)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (28 मार्च 2025) को कैंप कार्यालय में 1064 हेल्पलाइन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सीएम धामी ने निर्देश दिए, कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए सभी विभागों द्वारा अपने स्तर से प्रयास किये जाएं। सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए, कि किसी भी हालत में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम धामी ने 1064 हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक के दौरान भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए टोल-फ्री नंबर 1064 को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह सुनिश्चित किया जाए कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए सभी विभागों द्वारा अपने स्तर से प्रयास किये जाएं। एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का समय-समय पर ट्रांसफर किया जाए।”
#WATCH | Dehradun: Chief Minister Pushkar Singh Dhami holds a review meeting of Vigilance Helpline 1064 with the concerned officials pic.twitter.com/22cZiL428v
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ अब 1064 हेल्पलाइन की भी समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा, कि अधिकारियों को भ्रष्टाचार की शिकायत पर सघन जांच के साथ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनी रहे, इसको सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया, कि पिछले 3 वर्षो में विजिलेंस टीम द्वारा 66 लोगों को रंगेहाथ पकड़कर ट्रैप किया गया है। वहीं, 72 भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। अधिकारियों ने बताया, कि राजस्व, पुलिस और विद्युत विभाग में सबसे अधिक इस प्रकार के मामले सामने आए है।
उन्होंने बताया, कि वर्ष 2025 में अब तक 1064 हेल्पलाइन और वेबसाइट के माध्यम से कुल 343 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिन पर कार्रवाई जारी है. खास बात यह है कि जिन मामलों में ट्रैप की कार्रवाई हुई और शिकायतकर्ता ने घूस के पैसे दिए, उन शिकायतकर्ताओं को ‘रिवॉल्विंग फंड’ के तहत उनकी रकम लौटाई जा रही है। अभी तक 33 लोगों को पैसे लौटाने की प्रक्रिया प्रगति पर है।