
CM धामी के सख्त रुख के बाद अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन
उत्तराखंड में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ धामी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। बिना सरकार की अनुमति के संचालित किए जा अवैध मदरसों पर प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बता दें, कि इन मदरसों में कई ऐसे भी हैं, जो पिछले कई दशकों से संचालित किये जा रहे थे, लेकिन उन्होंने विभाग में अथवा मदरसा बोर्ड से कोई पंजीकरण अभी तक नहीं कराया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते गुरुवार को रुद्रपुर में 4, किच्छा में 8, बाजपुर तीन, जसपुर एक और हरिद्वार में दो मदरसों को सील किया गया जबकि इससे पहले देहरादून, पौड़ी में भी बड़े स्तर पर अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 92 मदरसों को सील किया जा चुका है। इसी क्रम में गुरुवार को उधमसिंह नगर 16 मदरसों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।
गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को फ्री हैंड दिया हुआ है। जिसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा हैं। सीएम धामी इससे पहले कई मौकों पर कह चुके है, कि प्रदेश के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ और धर्म की आड़ में अवैध रूप से धंधा चलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत प्रदेश में अभी तक 110 मदरसों को सील किया जा चुका है।
बता दें, कि प्रदेश में पिछले एक महीने से प्रशासन द्वारा अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिन मदरसों को सील किया जा रहा है, वह बिना सरकार की अनुमति के ही संचालित किया जा रहे थे। अभियान शुरु किये जाने से पहले प्रशासन द्वारा इन मदरसों को चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन अब सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।
वहीं अवैध रूप से संचालित मदरसों के विरुद्व कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में फोर्स की व्यवस्था की गई थी। किसी भी तरह के हंगामे और विवाद की संभावना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। फोर्स के साथ ही कई इलाकों में पीएसी की भी तैनाती की गई थी। फोर्स बाडी प्रोटेक्टर सहित, हेल्मेट व अन्य साजो सामान के साथ पूरी तरह से मौके पर तैयार थी।