
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, (चित्र साभार : @pushkardhami) फाइल चित्र
उत्तराखंड की धामी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 17 स्थानों के नाम बदल दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते सोमवार हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के कई शहरों और जगहों के नाम बदल दिए हैं। सरकार का कहना है, कि यह निर्णय स्थानीय निवासियों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखकर लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर जानकारी देते हुए बताया, “हरिद्वार जनपद का औरंगज़ेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा। जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उद्धम सिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकें।”
हरिद्वार जनपद का औरंगज़ेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा…
जनभावनाओं के अनुरूप हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उद्धम सिंह नगर जनपदों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। pic.twitter.com/4Vp5pEocmI
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 31, 2025
उत्तराखंड सरकार द्वारा बदले गए शहरों और जगहों के नाम क्रमशः
देहरादून
देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मियां वाला को अब रामजीवाला कहा जाएगा, विकास नगर ब्लॉक के पीर वाला को केसरी नगर और चांदपुर को पृथ्वीराज नगर कहा जाएगा। सहसपुर ब्लॉक में अब्दुल्लापुर को दक्ष नगर नया नाम प्रस्तावित किया गया है।
हरिद्वार
इसी तरह हरिद्वार जिले में औरंगज़ेबपुर को शिवाजी नगर, गाजी अली को आर्य नगर, चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट को मोहनपुर जाट, खानपुर कुर्साली को अंबेडकर नगर, इदरेशपुर को नंदपुर, खानपुर को श्रीकृष्णपुर, अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर नाम प्रस्तावित किए गए हैं।
नैनीताल
नैनीताल जिले में नवाबी रोड अब अटल मार्ग कहलाया जाएगा इसके अलावा पनचक्की से आईटीआई मार्ग गुरु गोवलकर मार्ग होगा।
उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर जिले में नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को कौशल्यपुरी का नया नाम प्रस्तावित किया गया है।
उल्लेखनीय है, कि पिछले कुछ वर्षो पहले उत्तर प्रदेश सरकार समेत कुछ अन्य राज्यों ने भी अपने यहां गुलामी के प्रतीक ब्रिटिशकालीन और मुगलकालीन शहरों ने नाम परिवर्तित किये थे। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों के नाम बदले गए थे। इनमें घाट नगर पंचायत का नाम बदलकर नंदानगर किया गया था। इसके साथ ही जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ रखा गया था।