
CM धामी ने समीक्षा बैठक में नंदा राजजात यात्रा की तैयारियों के संबंध दिएजरुरी निर्देश, (फोटो साभार: X/@OfficeofDhami)
देवभूमि उत्तराखंड में अगले साल 2026 में दुनिया की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्रा नंदा राजजात यात्रा का आयोजन होगा। धामी सरकार 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के साथ ही नंदा राजजात यात्रा के आयोजन की तैयारियों में जुट गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को सचिवालय में नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
देहरादून स्थित सचिवालय में नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को यात्रा मार्ग की मरम्मत, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन और विश्राम स्थलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Uttarakhand | The proposed Nanda Rajjat Yatra in 2026 will be celebrated as a folk festival. There should be maximum participation of local people in the journey and the government should be in the role of a supporter. Records related to Nanda Devi Rajjat Yatra will be… pic.twitter.com/v1lH1d3h3T
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2025
सीएम धामी ने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, यात्रा मार्ग को प्लास्टिक मुक्त घोषित कर प्रदेश की सांस्कृतिक झलकियों से संजोने, बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, मौसम की रीयल टाइम जानकारी, जिन पड़ावों से होकर यात्रा गुजरे उन सभी स्थानों का सौंदर्यीकरण, ड्रोन निगरानी, अस्थायी हेलीपैड और आपदा प्रबंधन टीमों की तैनाती के संबंध में निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहनों और ट्रैकर्स को भी यात्रा से जोड़ने, विशेष टूर पैकेज तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए, जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु इस आस्था यात्रा का हिस्सा बन सकें।
उन्होंने कहा, कि नंदा देवी राजजात यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी आस्था, सांस्कृतिक गौरव और जनमानस की श्रद्धा का दिव्य संगम है। हमारी सरकार इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक यात्रा की भव्यता, सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बता दें, कि देवभूमि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा हर 12 साल में आयोजित की जाती है। पिछली यात्रा वर्ष 2014 में हुई थी। अब यह धार्मिक यात्रा अगले साल 2026 में होनी है। नंदा देवी राजजात यात्रा उत्तराखंड में देवी नंदा की एक धार्मिक यात्रा है। यह यात्रा चमोली जिले के कर्णप्रयाग के नौटी गांव से शुरू होती है। इस धार्मिक यात्रा की कुल दूरी लगभग 280 किलोमीटर है।