
सीएम धामी के साथ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन, (फोटो साभार: @OfficeofDhami)
राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार संभालेंगे। बता दें, आगामी 31 मार्च को उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार समाप्त हो रहा है।
गौरतलब है, कि उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के रिटायरमेंट से चार दिन पहले ही नए मुख्य सचिव की घोषणा के साथ ही लंबे समय से नए मुख्य सचिव को लेकर चल रही कयासबाजी पर विराम लग गया है। हालांकि IAS अफसर आनंद बर्धन का चयन पहले ही लगभग तय माना जा रहा था। दरअसल इसके पीछे का कारण उत्तराखंड में उनका सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी होना था।
Uttarakhand | Senior IAS officer of the state Anand Vardhan has been appointed as the new Chief Secretary of Uttarakhand. The state government has issued an order in this regard. pic.twitter.com/PP21Z439sW
— ANI (@ANI) March 28, 2025
बता दें, कि 31 मार्च को रिटायर हो रही वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इस पद पर दो बार छह -छह महीने का सेवा विस्तार मिल चुका था। रिटायमेंट से पहले ही राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त पद पर आवेदन कर चुकी हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार को अप्रैल महीने तक हर हाल में मुख्य सूचना आयुक्त पद पर किसी की नियुक्ति करना बेहद जरूरी है।
दरअसल, अप्रैल के महीने में सूचना आयोग में केवल एक ही सूचना आयुक्त रह जाएंगे। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार अप्रैल में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर अनिवार्य रूप से किसी की तैनाती करेगी। वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के आवेदन करने के बाद ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है, कि मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर उन्हें नियुक्त किया जा सकता है।