
देवप्रयाग के पास अलकनंदा में गिरी थार एसयूवी, (फोटो साभार:@ANINewsUP)
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार (12 अप्रैल 2025) को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देवप्रयाग थाना क्षेत्र में एक थार एसयूवी के अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, कार सवार परिवार के चार लोग फरीदाबाद व दो लोग रुड़की से विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गौचर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस टीम ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया।
#WATCH | Tehri Garhwal, Uttarakhand: A car went out of control and fell into the river near Mulya village on the Devprayag-Srinagar road. Out of the 5 people in the car, a woman has been rescued and sent to the hospital. SDRF Srinagar, Devprayag Police are on the spot. A team of… pic.twitter.com/KXLvOkrgJE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2025
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने मीडिया को बताया, कि हादसे की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल बचाव दल रवाना किया गया। खाई के दुर्गम और काफी गहरी होने कारण गाड़ी के मलबे तक पहुंचने में समय लगा। दुर्घटनास्थल के आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में पुलिस की सहायता की। हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, थार एसयूवी में कुल 6 लोग सवार थे। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों के मुताबिक, थार पर अप्लाइ फॉर नंबर लिखा है, जिससे पता चल रहा है, कि कार अभी हाल ही में खरीदी गई है। पुलिस ने कार सवारों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।