ऋषिकेश रायवाला हरिपुरकलां इलाके में स्थित गीता कुटीर घाट पर नहाने के लिए उतरी दो महिलाओं सहित एक युवती देखते ही देखते गंगा के तेज बहाव में बह गईं। मौके पर पहुंची पुलिस एवं एसडीआरएफ के दल ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया। लेकिन फिलहाल तीनों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंगा की तेज धारा के बहाव में बहने वाली महिलाओं की पहचान कुसुम पत्नी राजेश (36), सीमा पत्नी नरेंद्र (34) नेहा पुत्री सतवीर (24) निवासी सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। तीनों महिला यात्री हरियाणा से अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आई थी।
गंगा में बहने वालों की पहचान कुसुम पत्नी राजेश (36) निवासी खानपुरकलां, सीमा पत्नी नरेंद्र (34) निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर, नेहा पुत्री सतवीर (24) निवासी ग्राम केसरी, तहसील गन्नौर सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम तीनों की खोजबीन में जुटी है।घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनो महिलाये नदी की तेज धारा में देखते ही देखते नजरो से ओझल हो गई। तीनों महिलाओं के गंगा में डूबने की खबर सुनते ही परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है।
बातया जा रहा है, कि हरियाणा राज्य से दो परिवारों के लगभग 14 सदस्य हरिपुरकलां के एक आश्रम में रुके हुए थे। रविवार प्रातः तड़के चार बजे महिलाये गीता कुटीर स्थित घाट पर गंगा में स्नान के लिए गए। इस स्थान पर नदी का की धारा बहुत तीव्र बताई जा रही है। दोनों महिलाएं और युवती एक दूसरे का हाथ थामकर गंगा में स्नान करने के लिए उतरी, किन्तु दुर्भाग्यवश वे तीनो नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर मौजूद परिवार के सदस्यों एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने मदद के लिए गुहार लगाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।