रोजाना की भागदौड़ और व्यस्तता से निकल कर पिकनिक पर जाना सदैव ही रोमांचकारी होता है। देवभूमि उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन का केंद्र माना जाता है। प्रत्येक वर्ष लाखो पर्यटक भारी संख्या में उत्तराखंड के अनेक दर्शनीय स्थलों की यात्रा करते है। लेकिन राज्य के पर्यटक स्थलों में घूमने आने वाली भीड़ प्लास्टिक की पॉलीथिन, डिस्पोजेबल और अन्य कचरों को गंदगी के रूप में इधर उधर फेंक देती है।
उत्तरांखड में पर्यटकों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। लेकिन इसका सकारत्मक पक्ष यह है, कि धीरे धीरे समाज जागरूक हो रहा है। उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में स्वछता की इस मुहीम के लिए अब कई संस्थाए लोगो को जागरूक कर रहे है।
इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए राजधानी देहरादून में स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान (The RIMT The Renaissance Institute of Management & Technology) ने अपने संस्थान के छात्रों के साथ धनोल्टी क्षेत्र से स्वच्छ पर्यटन अभियान की शुरूआत पर्यटन दिवस पर आरम्भ की।
स्वच्छ पर्यटन अभियान के अंतर्गत the RIMT संस्थान ने संस्थान में पढ़ रहे छात्रों – छात्राओं के साथ मिलकर पर्यटक स्थल धनोल्टी के आस पास के क्षेत्रों में स्वछता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। The RIMT के होटल मैनेजमेंट के छात्रों ने माता सुरकंडा के मंदिर में दर्शनों के बाद स्वच्छ पर्यटन अभियान की शुरुवात की।
माता सुरकंडा के दर्शनों के बाद The RIMT संस्थान के निदेशक मितेश सेमवाल और संस्थान के प्रभारी संतोष चमोली के नेतृत्व में छात्र – छात्राओं ने स्वच्छ पर्यटन अभियान के तहत हिल स्टेशन मसूरी के समीप स्थित पर्यटक स्थल धनोल्टी की सड़को के आस पास फैले कचरे को साफ किया। इसके साथ ही पर्यटकों और स्थानीय लोगो को पर्यटक स्थल में स्वछता बनाये रखने के लिए जागरूक किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत The RIMT संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ पर्यटन अभियान के विषय पर संस्थान के निदेशक मितेश सेमवाल ने कहा, कि उत्तराखंड राज्य में पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटक भारी मात्रा में कूड़ा करकट यहीं छोड़ के चले जाते है।
उन्होंने पर्यटक स्थलों में घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों से अपील की है, पिकनिक मनाकर वापस जाते समय उनके द्वारा प्रयोग की गयी प्लास्टिक की पॉलीथिन,प्लास्टिक के डिपोजेबल ग्लास, प्लेट समेत अन्य कचरों का उचित निस्तांतरण करें।
The RIMT संस्थान द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ पर्यटन अभियान के दौरान संस्थान के प्रभारी संतोष चमोली सहित छात्र सूरज राणा ,रोहित राणा, शिवानी,मनीष कोहली, ज्योति चौहान,अभिषेक,किरण, बबीता, आशीष, अंशिका सहित बड़ी संख्या में संस्थान के छात्र छात्राओं ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया।