मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के क्षेत्रों में आगामी दो अगस्त तक बरसात के लगातार जारी रहने का संभावना जताई है। शुक्रवार को टिहरी, पौड़ी ,देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही शनिवार और रविवार के दिन भारी बरसात के मिजाज को देखते हुए, नैनीताल, देहरादून, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के अतिसंवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने और यातायात मार्ग में मलबा, बोल्डर आने से बाधा उत्पन्न होने, नालों व नदियों में अतिजलप्रवाह के मद्देनजर चेतावनी जारी करते हुए आम नागरिको को सावधानी बरतने की सलाह दी है। राज्य के मैदानी इलाको में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो सकती है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बरसात के हालात बने हुए है। राजधानी देहरादून में सुबह हल्की बारिश दर्ज की गयी। हालांकि उसके कुछ समय बाद मौसम साफ होने से धूप – छांव का मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में शुक्रवार को हल्की मध्यम बारिश के एक या दो दौर आने की संभावना हैं। इसके अलावा कुछ जगहों पर तेज बौछार के साथ बारिश होने की आशंका है। आगामी 4 अगस्त तक देहरादून में बारिश का सिलसिला कायम रहने का अनुमान लगाया गया है।
बीते गुरुवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मलबे से कुमाऊं से गढ़वाल तक सड़क मार्ग अवरुद्ध रहा। मलबा और बोल्डर की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ पर भी यातायात ठप रहा। भारी बरसात के कारण उत्तरकाशी के बड़कोट में यमुनोत्री राजमार्ग पर भूस्खलन होने से मलबा और बोल्डर से सड़क मार्ग झर्जरगाड़ के पास बाधित हो गया है। मार्ग अवरुद्ध होने की वजह से आस – पास के ग्रामीण जान हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे है।