साइबर अपराधी लोगों के खातों से पैसे उड़ाने के लिए नई – नई तरीके आजमाते रहते है। दिन प्रतिदिन साइबर (Cyber) अपराधियों के द्वारा नए – नए ठगी के मामले सामने आने के बाद भी लोगो में जागरूकता की कमी है। साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर लोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक ऐसा मामले सामने आया है, जहां एक महिला द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक कुत्ता गिफ्ट देने के चक्कर में 66.39 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर क्राइम का शिकार महिला ने जस्ट डाइल से ऑनलाइन कुत्ते के बच्चे का ऑडर किया था।
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार देहरादून मोथरावाला क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बीते 22 जून को अपनी बेटी के जन्म दिन पर असम राज्य से गोल्डन रिटरेवियर नस्ल का कुत्ते का बच्चा मंगवाया था।
ठगी की शिकार महिला द्वारा लोकल सर्च ऐप जस्ट डाइल के जरिये एक व्यक्ति के साथ गोल्डन रिटरेवियर नस्ल के कुत्ते के बच्चे की कीमत पंद्रह हजार में तय हुई। व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन डिलीवरी करने के लिए महिला से पांच हजार की रकम एडवांस में मांगी। शेष रकम दस हजार डिलीवरी के बाद देने की बात हुई।
सौदा तय होने के बाद महिला ने पांच हजार की रकम व्यक्ति के खाते ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद व्यक्ति ने कुत्ते के बच्चे को क्वारंटाइन और लाइसेंस के नाम पर महिला से एक लाख रुपये अपने खाते में मंगवा लिए।
इसके बाद व्यक्ति ने शिपिंग चार्जेस। सुरक्षा और अन्य खर्चो के नाम पर महिला से दो जुलाई तक 66 लाख 39 हजार 600 रुपये अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद भी साइबर ठग महिला से अपने खाते में और रकम जमा करने को कह रहा था। आखिरकार अपने साथ ठगी का अहसास होने पर महिला ने साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़े…
Cyber crime : गहरी जड़े जमा चुका साइबर अपराध से लड़ने के लिए जागरूकता के साथ सतर्कता भी जरुरी